नवरात्र मेला के दौरान एक दिन में दस लाख रूपये से अधिक का चढावा, इससे पहले इतनी राशी मंदिर की गोलक में एक दिन में जमा ही नहीं हुई

FacebookTwitterWhatsapp

By विजयेन्दर शर्मा | Oct 13, 2021

नवरात्र मेला के दौरान एक दिन में दस लाख रूपये से अधिक का चढावा, इससे पहले इतनी राशी मंदिर की गोलक में एक दिन में जमा ही नहीं हुई

ज्वालामुखी।  सुप्रसिद्ध शक्तिपीठ ज्वालामुखी में नवरात्र मेला के दैरान इस बार कोरोना बंदिशों में ढील देने के बाद बडी तादाद में श्रद्धालु दर्शनों को आ रहे है। हालांकि पिछले नवरात्रों के मुकाबले भीड उतनी नहीं है।  अपनी दिव्यता के लिये मशहूर तीर्थस्थल ज्वालामुखी में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान दिल्ली व उत्तर प्रदेश सहित दूसरे राज्यों से लोग लगातार यहां दर्शनों को आ रहे हैं।

 

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस नेताओं की रैली में संवेदनाएं कम राजनीति ज्यादा, भरमौर के विकास में आज से पहले किसी सरकार ने नहीं खर्च किया इतना पैसा : जयराम ठाकुर

 

 

मेला में किये प्रंबधों को लेकर भी इस बार प्रशासन की जमकर तारीफ हो रही है। अगर चढावे के तौर पर आमदनी को देखा जाये तो उस लिहाल से भी इस बार शारदीय नवरात्र मेला में नये रिकार्ड बने हैं। इस बार पहली बार हुआ है कि नवरात्र मेला के दौरान एक दिन में ही दस लाख रूपये से अधिक का चढावा आया। दस लाख रूपये की राशी बाकायदा मंदिर के खजाने में जमा भी हुये। यह अपने आप में रिकार्ड है। इससे पहले इतनी राशी मंदिर की गोलक में एक दिन में जमा ही नहीं हुई है। मंदिर की गोलक में आने वाले चढावे की यहां बाकायदा रोजाना गिनती होती है।

 

इसे भी पढ़ें: हजारों की तादाद में पडोसी राज्यों से आये श्रद्धालु दुर्गाष्टमी पर ज्वालामुखी में नतमस्तक

 

यही नहीं दिल्ली से आये एक श्रद्धालु ने मंदिर प्रशासन को गुप्त दान के रूप में करीब 18 लाख रूपये  दान के रूप में मंदिर अधिकारी डी एन यादव के पास जमा कराये । 

इस बार एसडीएम धनवीर ठाकुर व मंदिर अधिकारी डीएन यादव की टीम ने अपने कुशल प्रबंधन के चलते इस सबकी लगातार मानिटिरिंग करके नया इतिहास रचा है। इस बार चढावे की गिनती को क्लोज सर्किट कैमरे से अधिकारियों ने न केवल नजर रखी, बल्कि कई सुधार भी किये। एसडीएम धनवीर ठाकुर मंदिर प्रबंधन में लंबा अनुभव रखते हैं। उन्होंने ज्यादातर अपनी सेवायें सरकारी नियंत्रण वाले मंदिरों में दी हैं।

 

इसे भी पढ़ें: शारदीय नवरात्रि में दुर्गा अष्टमी --नवरात्रि के आठवें दिन मां महागौरी की पूजा की जाती है

 

ज्वालामुखी मंदिर के खजाने में अक्सर गोलमाल कि शिकायतें आती रही हैं। जिससे चढावे की राशी रिकार्ड में आने को लेकर भी सवाल उठते रहे हैं।  एक बार तो खुद तत्कालीन मंदिर अधिकारी रंगे हाथों चढावे को चुराते पकडे गये थे। वहीं एक मंदिर कर्मचारी के खिलाफ भी मामला बना तो बाद में मंदिर न्यास का सदस्य भी कैमरे की नजर में पैसे को अपनी जेब में चुराता पकडा गया था। यही वजह है कि यहां होने वाली आमदनी में गडबड की बातें किसी से छिपी नहीं हैं। 

 

 

लेकिन इस बार कुछ अलग ही अनुभव किया जा रहा है। जिसके चलते अधिकारियों की तारीफ हो रही है। व लोग कहने लगे हैं कि यही हालात रहे तो वह दिन दूर नहीं जब मंदिर की आमदनी दोगुनी हो जायेगी।     

 

आज यहां मंदिर को रंग बिरंगी रोशनियों से सजाया गया है। जिससें दिन रात में महौल एक सा नजर आ रहा है। यहां मदिर में सजावट व रंगीन रोशनियों से सुंदरता में चार चांद लग गये हैं।  मंदिर की चकाचौंध देखते ही बनती है। अपने श्रद्धाभाव के चलते श्रद्धालु यहां जुट जाते हैं। भले ही रात हो। लेकिन उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पडता। उन्हें तो अपनी अराध्य देवी के दर्शन करने हैं।   


प्रमुख खबरें

Operation Sindoor पर मीडिया को जानकारी देने वाली सेना अधिकारी Lt Colonel Sophia Qureshi कौन हैं?

......तो क्या ऑपरेशन सिंदूर के प्रतिरक्षात्मक मायने को समझ पाएगी आतंकी दुनिया? या फिर.....!

World Athletics Day 2025: हर साल 07 मई को मनाया जाता है वर्ल्ड एथलेटिक्स डे, जानिए इतिहास और महत्व

‘ऑपरेशन सिंदूर’ पहलगाम में निर्दोष लोगों की नृशंस हत्या पर भारत का जवाब, अमित शाह का रिएक्शन