हेयर ड्रायर के दौरान ये गलतियां कर देंगी आपके बाल खराब

By मिताली जैन | Dec 05, 2018

सर्दियों के मौसम में अक्सर महिलाएं बालों को सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करती है। भले ही हेयर डायर की मदद से बाल जल्दी सूख जाए लेकिन इसका अधिक प्रयोग या फिर इसके इस्तेमाल के दौरान की जाने वाली गलतियां बालों को रूखा व बेजान बना देती है। इतना ही नहीं, इसके चलते बालों में कई तरह की समस्याएं जैसे खुजली, डैंडफ आदि भी हो जाती है। तो चलिए जानते हैं ऐसी ही कुछ गलतियों के बारे में−

 

इसे भी पढ़ेंः सर्दियों के मौसम में रूखी त्वचा की इस तरह करें देखभाल

 

हीट से प्रोटेक्शन

अक्सर महिलाएं हेयर डायर का इस्तेमाल तो बालों पर करती हैं, लेकिन उससे पहले हीट प्रोटेक्शन लगाना भूल जाती है। यह छोटी सी गलती बालों को डैमेज करने के लिए काफी है। दरअसल, हीट प्रोटेक्शन का प्रयोग बालों पर करने से हेयर डॉयर की हीट का नकारात्मक प्रभाव बालों पर नहीं पड़ता। इसलिए हमेशा हेयर डायर का प्रयोग करने से पहले हीट प्रोटेक्शन का इस्तेमाल अवश्य करें।

 

बहुत अधिक गीले बाल

अगर आप भी बाल धोने के तुरंत बाद हेयर डायर का प्रयोग कर रही हैं तो आज ही इस गलती को दोहराना बंद करें। हमेशा पहले थोड़े बाल सूखने दें और फिर उसके बाद ही बालों को डॉयर करें। दरअसल, बाल जितने अधिक गीले होंगे, बालों को सुखाने के लिए हेयर डॉयर का प्रयोग उतना अधिक देर तक होगा। साथ ही ऐसा करने से बाल अधिक देर तक फ्रिजी होंगे। इसलिए बेहतर होगा कि नहाने के बाद आप सीधे ही हेयर डॉयर करने की बजाय पहले मेकअप कर लें या फिर अन्य काम निपटा लें और फिर करीबन दस से पन्द्रह मिनट बाद हेयर डॉयर करें।

 

इसे भी पढ़ेंः घर पर ही इन आसान तरीकों से आप भी बना सकते हैं बॉडी वॉश


बालों में सेक्शन न करना

कुछ महिलाएं सारे बालों को एक साथ डॉयर करने लग जाती है। इससे बालों को डॉयर करने में तो परेशानी होती है ही, साथ ही ऐसा करने से समय भी अधिक लगता है। इसलिए बालों को डॉयर करने से पहले उसे सेक्शन में बांट लें और उसके बाद ही हेयर डॉयर का प्रयोग करें।

 

ब्रश का चुनाव

हेयर डॉयर के दौरान हेयर ब्रश का चुनाव भी सही तरह से किया जाना चाहिए। हेयर डॉयर करते समय मेटल ब्रश का प्रयोग नहीं करना चाहिए। इससे आपके बालों को अधिक नुकसान पहुंचता है, यहां तक कि मेटल के गर्म होकर बालों के जलने का डर भी बना रहता है। बेहतर होगा कि आप बोर ब्रिसल ब्रश का प्रयोग करें। इससे बालों पर ग्रिप बनी रहेगी और बालों को किसी तरह का नुकसान नहीं होगा।

 

इसे भी पढ़ेंः घर पर इस तरह बनाएं केमिकल फ्री हेयर कंडीशनर, केश होंगे मजबूत

 

हीट सेटिंग

हेयर डॉयर का इस्तेमाल करते समय हीट सेटिंग पर भी ध्यान देना आवश्यक है। हमेशा हेयर टाइप का ध्यान रखते हुए हीट सेटिंग करनी चाहिए। हमेशा लो से मीडियम हीट सेटिंग ही हेानी चाहिए। हाई हीट सेटिंग होने पर बालों को काफी नुकसान होता है।

 

मिताली जैन

प्रमुख खबरें

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत की पत्नी पर नहीं करेंगे अपमानजनक टिप्पणी- संजय सिंह

WhatsApp पोल फीचर में यूजर्स सिर्फ टेक्स्ट ही नहीं बल्कि फोटो भी कर पाएंगे इस्तेमाल, जानें कब होगा जारी?

बाल श्रम और बंधुआ मजदूरी पर सख्त कार्रवाई के निर्देश, HC ने दिल्ली पुलिस से स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने को कहा

Amrit Bharat Train: रेल यात्रियों को अश्विनी वैष्णव ने दी खुशखबरी, अब जनरल कोच में मिलेगी प्रीमियम ट्रेन जैसी सुविधाएं