By निधि अविनाश | Jul 29, 2022
ईस्ट बंगाल की टीम बनाने की प्रक्रिया खत्म नहीं हुई है। ऐसे में वे डूरंड कप में सीजन के पहले मैच में मोहन बागान का सामना नहीं करना चाहते। डूरंड कप शेड्यूल के मुताबिक, मोहन बागान-पूर्वी बंगाल का मैच 16 अगस्त को होना था। हालांकि सूत्रों के मुताबिक सीजन का पहला डर्बी टाला जा रहा है। 16 अगस्त के बजाय 28 अगस्त को पहला मैच हो सकता है। हालांकि, डूरंड कमेटी की ओर से कोई आधिकारिक फैसला नहीं किया गया है।
मोहन बागान का एएफसी कप का अंतर-क्षेत्रीय सेमीफाइनल 7 सितंबर को है। ग्रीन-मैरून कैंप ने फुटबॉलरों को चोट के जोखिम से बचने के लिए यह फैसला लिया है। ईस्ट बंगाल को अभी टीम गठन की प्रक्रिया पूरी करनी है। अभ्यास शुरू नहीं हुआ है। ऐसे में उनके लिए 16 अगस्त को मोहन बागान का सामना करना मुश्किल है।
सूत्रों के मुताबिक, 28 अगस्त को डूरंड कप में ईस्ट बंगाल और मोहन बागान की भिड़ंत हो सकती है। पूर्वी बंगाल 22 अगस्त से डूरंड अभियान शुरू कर सकता है। मोहन बागान 20 अगस्त को पहला मैच खेल सकते हैं।