ममता के कुशासन के कारण मालदा बम बनाने की फैक्ट्री के रूप में जाना जाने लगा: जेपी नड्डा

By अंकित सिंह | Apr 26, 2021

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज पश्चिम बंगाल के मालदा में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान जेपी नड्डा ने ममता बनर्जी और उनकी सरकार पर जमकर निशाना साधा। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक जेपी नड्डा ने कहा कि हम सब लोग बचपन से मालदा को आम की दृष्टि से जानते थे। ममता जी के कुशासन के कारण मालदा बम बनाने की फैक्ट्री के रूप में जाना जाने लगा, नकली नोट छापने की दृष्टि से जाना जाने लगा। जेपी नड्डा ने आगे कहा कि बंगाल में चापलूसी की राजनीति और कटमनी की राजनीति कैसे चल रही है, यह हम सभी जानते हैं। हमें इस संस्कृति को नष्ट करना है और बंगाल में विकास की संस्कृति का निर्माण करना है।आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए आज सातवें दौर का मतदान जारी है। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 8वें दौर के मतदान के बाद समाप्त हो जाएगा। 2 मई को इसके नतीजे आएंगे।

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत