मतगणना में गड़बड़ी की आशंका के चलते Congress ने अपने पोलिंग एजेंटों को Bhopal में दी ट्रेनिंग

By Anoop Prajapati | May 26, 2024

मध्य प्रदेश में 4 जून को होने वाली मतगणना को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है। जिसके तहत भोपाल में कांग्रेस ने सभी पोलिंग एजेंटों को बुलाकर ट्रेनिंग दी और स्ट्रांग रूम में अधिक सावधानी रखने को कहा है। कांग्रेस ने अपने एजेंटों को बताया कि भारतीय जनता पार्टी मतगणना में गड़बड़ कर सकती है। इसलिए उन्हें अधिक सजग रहने की जरूरत है। साथ ही उन्होंने ट्रेनिंग के दौरान बताया कि युवा, बुजुर्ग समेत तमाम मतदाताओं के आंकड़े अलग-अलग रखकर गिनती करें। पार्टी इससे पहले अपने प्रत्याशियों को भी मतगणना को लेकर प्रशिक्षण दे चुकी है।

प्रमुख खबरें

Uddhav Thackeray पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा, बजट में घोषित सभी योजनाएं स्थायी हैं

Karnataka में बढ़ रहे हैं डेंगू के मामले, BJP नेता ने की आपातकालीन स्थिति घोषित करने की मांग

Tejashwi Yadav ने बिहार में एक और पुल ढहने का किया दावा, अधिकारी का अलग बयान

Imran Khan अराजकता फैलाने के लिये जेल में साजिश रच रहे हैं : Rana Sanaullah