By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 28, 2021
नयी दिल्ली। दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) ने कोविड-19 के मामलों में तेज बढ़ोतरी के बीच ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे राष्ट्रीय राजधानी के अस्पतालों में जीवन रक्षक गैस के सिलेंडर पहुंचाने के लिए बसें तैनात की है।
डीटीसी के एक अधिकारी ने बताया कि आपात स्थिति में अस्पतालों में चिकित्सीय ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाने के लिए दो डीटीसी डिपो बसें मुहैया करा रहे हैं। सर गंगा राम अस्पताल के एक प्रवक्ता ने बताया कि अस्पताल को मंगलवार दोपहर को डीटीसी बस के जरिए दिल्ली सरकार द्वारा भेजी गई 1.5 टन तरल चिकित्सीय ऑक्सीजन मिली।