डीएसपी की हत्या का मामला, पुलिस अधीक्षक का तबादला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 24, 2017

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद अयूब पंडित की भीड़ द्वारा पीट-पीट कर हत्या किए जाने के एक दिन बाद प्रदेश पुलिस ने क्षेत्र के एक वरिष्ठ अधिकारी का तबादला कर दिया गया। उनके ही क्षेत्र में यह घटना हुई है। देर रात जारी आदेश में, पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एसपी वैद ने उत्तर कश्मीर के पुलिस अधीक्षक सज्जाद खालिक भट के तबादले का आदेश दिए। गुरुवार की रात को नौहट्टा में पीट-पीट हत्या करने की घटना हुई थी जो उत्तर कश्मीर के पुलिस अधीक्षक के अधिकार क्षेत्र में आता है।

भट अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रैंक के अधिकारी हैं। उन्हें पुलिस मुख्यालय में रिपोर्ट करने को कहा गया है। आदेश के मुताबिक, श्रीनगर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात शहर) सज्जाद अहमद शाह उत्तर कश्मीर के एसपी के कामकाज को देखेंगे। पंडित को यहां की जामा मस्जिद के बाहर भीड़ ने निर्वस्त्र करके उनकी पीट-पीट कर हत्या कर दी थी, जिससे समूचे कश्मीर में रोष उत्पन्न हुआ और सभी तबकों ने इसकी निंदा की।

 

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी