नशे में धुत एम्बुलेंस ड्राइवर ने महिला समेत छह राहगीरों को टक्कर मारी, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 18, 2024

इंदौर। इंदौर में कथित तौर पर नशे में धुत एम्बुलेंस चालक ने बृहस्पतिवार सुबह अंधाधुंध तरीके से गाड़ी दौड़ाते हुए एक महिला समेत छह राहगीरों को टक्कर मार दी। इस घटना में सभी छह लोग घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। सेंट्रल कोतवाली पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि हिरासत में लिए गए वाहन चालक की पहचान वसीम शेख (30) के रूप में हुई है। 

 

इसे भी पढ़ें: ओडिशा के कलाकार ने लकड़ी के तख्त पर उकेरा हनुमान चालीसा


अधिकारी ने बताया,‘‘लोगों ने नशे में धुत एम्बुलेंस चालक को पकड़ लिया और उससे मारपीट की,बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। वह इस कदर नशे में था कि अपना नाम तक नहीं बता पा रहा था।’’ उन्होंने बताया कि इस व्यक्ति ने सेंट्रल कोतवाली इलाके के साथ ही तुकोगंज क्षेत्र में भी राहगीरों को टक्कर मारी जिनमें एक महिला शामिल है। अधिकारी ने बताया कि टक्कर लगने से घायल छह लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और हिरासत में लिए गए वाहन चालक को चिकित्सकीय जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है।

प्रमुख खबरें

Imran Khan की पार्टी ने लिया सरकार के खिलाफ अपना प्रदर्शन जारी रखने का फैसला

बढ़ता हुआ यूरिक एसिड का लेवल होगा कम, बस इन 5 घरेलू ड्रिंक का सेवन करें

Ukraine ने रूसी लड़ाकू विमान को मार गिराया, रूस का पूर्वी हिस्से के एक गांव पर कब्जे का दावा

कार कंपनियों की निगाहें त्योहारी सत्र पर, धारणा सुधरने से बिक्री में वृद्धि की उम्मीद