राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत मध्य प्रदेश में 17 से 19 जनवरी तक पीलाई जाएगी दवा

By दिनेश शुक्ल | Dec 08, 2020

अनूपपुर। भारत शासन के निर्देशानुसार वर्ष 2021 में राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का चरण 17 से 19 जनवरी 2021 तक प्रदेश के समस्त जिलों में आयोजित किया जाएगा। जिसके तहत 5 साल तक के सभी बच्चों को सूचीबद्ध कर दो बूंद जिन्दगी की खुराक दी जायेगी। इस दौरान मध्य प्रदेश के सभी जिलों में पल्स पोलियो की खुराक बच्चों को पिलाई जाएगी। जिसकी कार्ययोजना बनाई जा रही है। 

 

इसे भी पढ़ें: बोरी में बंद मिली दो दिन से लापता युवक की लाश, बिजली के तार से की गई हत्या

अपूपपुर जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एस.बी. चौधरी ने बताया कि राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान हेतु सूक्ष्म कार्ययोजना निर्माण, प्रशिक्षण, अन्तर्विभागीय समन्वय, जिला टास्क फोर्स की बैठकें आयोजित की जाएगी। साथ ही अभियान के वृहद प्रचार-प्रसार, प्रिटिंग, कोल्ड चेन प्लान, फ्रीजिंग प्लान एवं अभियान हेतु अन्य गतिविधियों के सफल संचालन की कार्यवाही प्रगतिरत और अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को दायित्वों के समय अनुसार निर्वहन के निर्देश  दिए हैं। साथ ही उक्त आयु वर्ग के बच्चों के पालकों/ अभिभावकों से अपील की है कि अभियान का लाभ लेते हुए अपने नौनिहालों को दो बूँद जिंदगी की खुराक अवश्य पीलवाएँ।

प्रमुख खबरें

Maharashtra Election | महाराष्ट्र के लोगों को ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ जैसे नारों से भड़काया नहीं जा सकता, राज बब्बर का बीजेपी पर तीखा हमला

शिकायतों के बाद एक्शन में चुनाव आयोग, नड्‌डा और खड़गे से मांगा जवाब, दी यह सलाह

Worli Assembly Election: वर्ली सीट पर बढ़ी आदित्य ठाकरे की मुश्किलें, मिलिंद देवड़ा और संदीप देशपांडे ने दिलचस्प बनाया मुकाबला

पिछले चुनाव में अजित पवार के सामने दावेदारी पेश करने वाले Gopichand Padalkar को बीजेपी ने जाट सीट से मैदान में उतारा