ड्रग्स पैडलर ने लिया था भारती सिंह का नाम, बाद में एनसीबी ने ठिकानों पर मारा छापा

By रेनू तिवारी | Nov 21, 2020

मुंबई। स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने शनिवार को यहां हास्य कलाकार (कॉमेडियन) भारती सिंह और उनके पति हर्ष के घर की तलाशी ली और कुछ मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह तलाशी मनोरंजन उद्योग में मादक पदाथों के कथित उपयोग की एनसीबी द्वारा की जा रही जांच के तहत ली गयी। अधिकारी ने बताया कि एनसीबी के जोनल निदेशक समीर वानखेड़े के नेतृत्व में एक टीम ने विशेष जानकारी के आधार पर भारती सिंह के अंधेरी स्थित लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स स्थित आवास की तलाशी ली।

इसे भी पढ़ें: छापेमारी में एनसीबी ने भारती सिंह के घर से बरामद किया गांजा, बढ़ सकती है पति-पत्नी की मुश्किलें

उनके घर से थोड़ी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘सिंह का नाम एक ड्रग कारोबारी से पूछताछ के दौरान सामने आया था। अधिकारी ने कहा कि एजेंसी महानगर में दो अन्य स्थानों पर भी तलाशी ले रही है। भारती सिंह टीवी पर कई कॉमेडी और रियलिटी शो में दिखती रही हैं। एनसीबी जून में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में मादक पदार्थों के कथित उपयोग की जांच कर रही है।

आपको बता दें कि भारती सिंह के घर के साथ साथ एनसीबी ने भारती के ऑफिस पर भी छापेमारी की है। भारती ने इस मामले पर फिलहाल इतना कहा है कि मैं ड्रग्स केस में एनसीबी ऑफिस पूछताछ के लिए आयी हूं। 

यह पहली बार नहीं है जब एजेंसी द्वारा छापेमारी की गई है। वास्तव में, शहर में इससे पहले टीवी युगल सनम जौहर और अबीगैल पांडे, बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल और निर्माता फिरोज नाडियाडवाला के फ्लैटों में कई छापे मारे गए हैं।

भारती सिंह इस समय द कपिल शर्मा शो में दिखाई दे रही हैं। कॉमेडियन शो में लल्ली की भूमिका निभाती है। वर्तमान में, वह भारत के सर्वश्रेष्ठ डांस शो में भी अपने पति हर्ष लिम्बाचिया के साथ एक मेजबान के रूप में भी देखी जाती हैं। भारती टेलीविजन पर कई रियलिटी शो का भी हिस्सा रही हैं जिनमें झलक दिखला जा और नच बलिए शामिल हैं। कॉमेडियन ने 3 दिसंबर, 2017 को हर्ष के साथ शादी के बंधन में बंध गयी थी। 

प्रमुख खबरें

गुरजपनीत सिंह पर CSK ने खेला दांव, करोड़ों में बिका तमिलनाडु का ये गेंदबाज

13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने IPL में रचा इतिहास, राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा

अमेरिका में इजरायली दूत का बड़ा दावा, हिजबुल्लाह के साथ कुछ ही दिनों में युद्धविराम समझौता संभव

Maharashtra में CM की कुर्सी के लिए ढाई-ढाई साल का फॉर्मूला! पहले फडणवीस के सिर सजेगा ताज और फिर...