ड्रग्स मामल: NCB ने एक और शख्स को किया गिरफ्तार, आर्यन खान के साथ बताया जा रहा लिंक

By अंकित सिंह | Oct 04, 2021

महाराष्ट्र। क्रूज जहाज से प्रतिबंधित मादक पदार्थ जप्त किए जाने के बाद से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो लगातार मुंबई के अलग-अलग इलाके में छापेमारी कर रहा है। इन सब के बीच एनसीबी ने आज गोरेगांव इलाके से श्रेयस नायर नाम के एक शख्स को ड्रग्स के मामले में गिरफ्तार किया गया है सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार किए गए शख्स का संबंध आर्यन खान के साथ बताया जा रहा है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। आपको बता दें कि एक अदालत ने अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान तथा दो अन्य को एक क्रूज जहाज से प्रतिबंधित मादक पदार्थ जब्त किये जाने के सिलसिले में सात अक्टूबर तक स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) की हिरासत में भेज दिया। एनसीबी ने मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज़ जहाज पर छापेमारी के बाद इन लोगों को गिरफ्तार किया था। मामले में गिरफ्तार अन्य आरोपियों की हिरासत के संबंध में अभी भी सुनवाई चल रही है। अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट आर एम नेर्लिकर ने कहा कि मामले में जांच की बहुत जरूरत है और इस पहलू पर विचार करते हुए, एनसीबी के समक्ष आरोपियों की उपस्थिति आवश्यक है। अदालत ने कहा, ‘‘तथ्य यह है कि मामले में सह-आरोपी के पास से मादक पदार्थ पाये गये थे और ये तीनों आरोपी (आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा) उनके साथ थे। जांच की आवश्यकता है और इसलिए अभियोजन और आरोपियों दोनों के लिए अपनी बेगुनाही साबित करना उपयोगी है।’’

प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा