केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के मद्देनजर इंदौर में ड्रोन उड़ाने पर रोक

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 28, 2023

केंद्रीय गृह के 30 जुलाई (रविवार) को प्रस्तावित इंदौर दौरे में उनकी सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने शहर के चिन्हित स्थानों के आस-पास ड्रोन आदि उड़ाने पर रोक लगा दी है। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि शहर के देवी अहिल्याबाई होलकर हवाई अड्डे, कनकेश्वरी गरबा मैदान, जावरा कम्पाउंड स्थित स्थानीय भाजपा कार्यालय और विजय नगर क्षेत्र के एक होटल के तीन-तीन किलोमीटर के दायरे में ड्रोन, पैराग्लाइडर, हॉट एयर बैलून और अन्य चीजें उड़ानें पर दण्ड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत रोक लगा दी गई है।

उन्होंने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लगाई गई यह रोक 29 से 30 जुलाई तक लागू रहेगी और इसका उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अधिकारी ने स्पष्ट किया कि पुलिस आयुक्त मकरंद देउस्कर द्वारा लगाई गई यह रोक विमानों की वाणिज्यिक उड़ानों पर प्रभावी नहीं होगी।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक पदाधिकारी ने बताया कि शाह अपने इंदौर दौरे में कनकेश्वरी गरबा मैदान पर भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और इंदौर से करीब 50 किलोमीटर दूर जानापाव कुटी में भगवान परशुराम की जन्मस्थली के दर्शन करेंगे। पदाधिकारी ने बताया कि सूबे में इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा की तैयारियों को कस रहे शाह अपने दौरे में इंदौर संभाग के चुनिंदा भाजपा नेताओं की बैठक भी ले सकते हैं।

प्रमुख खबरें

भाजपा सीटी रवि के साथ दुर्व्यवहार का दावा कर जनता का ध्यान भटकाने का प्रयास कर रही : Shivkumar

Weekly Love Horoscope 23 to 29 December 2024 : सोच-समझकर लें फैसला! अहंकार से बचें, प्रेमी जोड़ों के लिए कैसा रहेगा आने वाला सप्ताह?

पुलिस की अनुमति न मिलने के बावजूद अल्लू अर्जुन ‘पुष्पा-2’ की स्क्रीनिंग में शामिल हुए: Revanth Reddy

मिजोरम के 118 गांव वर्षभर आवाजाही लायक सड़कों से नहीं जुड़े: राज्यपाल