रेकजाविक (आइसलैंड)। भारतीय ग्रैंडमास्टर द्रोणवल्लि हरिका ने रेकजाविक ओपन शतरंज टूर्नामेंट के आठवें दौर में तुर्की के अधिक रेटिंग के खिलाड़ी मुस्तफा इल्माज के साथ बाजी ड्रा खेली। हरिका के पास शीर्ष पांच में पहुंचने का शानदार मौका था लेकिन तुर्की के ग्रैंडमास्टर के खेमे में सेंध नहीं लगा पायी और आखिर में दोनों खिलाड़ी अंक बांटने पर सहमत हो गये।
हरिका ने बाद में कहा, ‘‘यह शुरू से ही बेहद जटिल बाजी थी। मैं भले ही अच्छी स्थिति में थी लेकिन मैंने मुस्तफा की तुलना में अधिक समय लिया और शुरू में ही मेरे पास कम समय रह गया था।’’ विश्व में 11वें नंबर की खिलाड़ी हरिका के नाम पर अब पांच जीत, दो ड्रा और एक हार दर्ज है। उनके कुल छह अंक हैं और वह 15वें स्थान पर है।