बुलंदशहर में जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत, 16 से ज्यादा घायल, थाना प्रभारी निलंबित

FacebookTwitterWhatsapp

By अंकित सिंह | Jan 08, 2021

बुलंदशहर में जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत, 16 से ज्यादा घायल, थाना प्रभारी निलंबित

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक बड़ी घटना सामने आ रही है। यहां जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग बीमार बताए जा रहे हैं। मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में थाना प्रभारी दीक्षित कुमार त्यागी, हलका इंचार्ज और चौकी प्रभारी अनोखे पूरी को निलंबित कर दिया गया है। फिलहाल इस मामले में अब तक 3 लोगों को हिरासत में लिया गया है। बुलंदशहर के एसएसपी ने इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने कहा कि एक और व्यक्ति की मौत हो गई, जिसमें मरने वालों की संख्या 5 हो गई। पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है। हमारी प्राथमिकता उपचार है और 16 लोग डायलिसिस से गुजर रहे हैं। प्राइमा फेसि, हमने पाया कि एक आदमी बाहर से शराब लाया था। शराब की दुकानों पर छापेमारी की जा रही है। यह भी कहा जा रहा है कि दोषियों को एनएसए के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। इस खबर के आने के साथ ही वरिष्ठ अधिकारी मौके वारदात पहुंचे। बीमार व्यक्तियों को बेहतर इलाज प्रदान किया जा सके इसके लिए उन्हें तत्काल अच्छे अस्पताल में भेजा गया। दोषी डिस्टलरी के खिलाफ पर कठोरतम कार्यवाही का आदेश दिया गया है। दूसरी ओर ग्रामीणों का आरोप है कि शराब और अखबारी विभाग की सांठगांठ से यहां इसका कारोबार काफी समय से चल रहा है।

प्रमुख खबरें

Suzuki 1200 करोड़ रुपये में बनाने जा रहा प्लांट, इस इलाके का हो जाएगा कायापलट

यह ध्यान भटकाने की कोशिश है...सर्वदलीय डेलिगेशन को लेकर जयराम रमेश का BJP पर वार

फील्ड मार्शल या फेल्ड मार्शल? असीम मुनीर का अगला प्रमोशन राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री पद पर?

शस्त्र और शास्त्र, दोनों धरातलों पर ध्वस्त पाकिस्तान