वीएआर की मदद से स्पेन से खेला ड्रा, अब रूस से भिड़ेगा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 26, 2018

कालिनिनग्राद। वीडियो समीक्षा प्रणाली (वीएआर) के कारण स्पेन को दूसरे हाफ के इंजुरी टाइम में जरूरी गोल मिल गया जिससे वह मोरक्को के खिलाफ फीफा विश्व कप 2018 का मैच 2-2 से ड्रा खेलकर ग्रुप बी में शीर्ष पर रहकर अंतिम-16 में पहुंचा। स्पेन के स्थानापन्न खिलाड़ी इयागो अस्पास (90'+1) ने बराबरी का गोल दागा। दानी कार्वाजल के क्रास पर किया गया उनका गोल पहले ऑफ साइड के कारण अमान्य घोषित कर दिया गया था लेकिन वीएआर ने फैसला बदल दिया। इस फैसले के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी आपस में भिड़ भी गये थे। एक अन्य स्थानापन्न खिलाड़ी मोरक्को के फारवर्ड यूसुफ इन नेसयारी ने 81वें मिनट में हेडर से गोल करके अपनी टीम की जीत की उम्मीद जगायी थी। मोरक्को पहले ही नाकआउट की दौड़ से बाहर हो चुका था और वह केवल प्रतिष्ठा की खातिर इस मैच में उतरा था। इससे पहले आंद्रेस इनिस्ता और सर्गियो रोमोस के बीच गफलत के कारण मोरक्को विश्व कप में अपना पहला गोल करने में सफल रहा। खालिद बोतैब ने 14वें मिनट में आसानी से यह गोल किया। 

 

इनिस्ता ने इसके पांच मिनट बाद अपनी गलती में सुधार किया तथा इस्को के लिये गेंद बनायी जिन्होंने बराबरी का गोला दागा। पुर्तगाल ने एक अन्य मैच में ईरान से ड्रा खेला और इस कारण स्पेन ग्रुप बी में शीर्ष पर रहते हुए अंतिम-16 में पहुंचा। उसके और पुर्तगाल के समान पांच - पांच अंक थे लेकिन स्पेन ने अधिक गोल किये थे। अब वह क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिये ग्रुप ए से दूसरे स्थान पर रहे मेजबान रूस से भिड़ेगा।

प्रमुख खबरें

लाडकी बहिन योजना के फर्जी लाभार्थियों के संबंध में जांच की जाएगी : Aditi Tatkare

Jaswant Singh Birth Anniversary: पूर्व PM वाजपेई के हनुमान कहे जाते थे जसवंत सिंह, जानिए कैसा रहा सियासी सफर

IND vs AUS: Jasprit Bumrah से भिड़े सैम कोनस्टास,उस्मान ख्वाजा को भुगतना पड़ा खामियाजा- Video

बिहार: लोक सेवा आयोग परीक्षा को लेकर Prashant Kishor का आमरण अनशन जारी