अब कप्तान और कोच रोहित और द्रविड़ ने 2007 में पहली बातचीत को याद किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 17, 2021

जयपुर|  राहुल द्रविड़ की कप्तानी में 2007 में भारत के लिये पदार्पण करने वाले रोहित शर्मा ने उस पल को याद करते हुए उम्मीद जताई कि आगे इस नयी साझेदारी से और सुखद यादें बनेंगी।

आयरलैंड के खिलाफ पहला वनडे खेलने से लेकर अब तक रोहित ने सीमित ओवरों के क्रिकेट में अपनी साख बनाई है।

इसे भी पढ़ें: वानखेड़े में दूसरे टेस्ट के लिये दर्शकों की शत प्रतिशत उपस्थिति चाहता एमसीए

 

वहीं महान खिलाड़ी रहे द्रविड़ ने कोच के रूप में भारतीय क्रिकेट की नयी पौध तैयार करने में सूत्रधार की भूमिका निभाई है। दोनों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार से शुरू हो रही टी20 श्रृंखला से पहले उस पहली मुलाकात को याद किया।

द्रविड़ ने कहा ,‘‘ हम कल बस में इस पर बात कर रहे थे। समय कैसे पंख लगाकर उड़ जाता है। मैं रोहित को उससे भी पहले से जानता था जब हम मद्रास में एक चैलेंजर खेल रहे थे।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ हम सभी जानते थे कि रोहित खास है। वह बहुत खास प्रतिभाशाली था। मैने कभी यह नहीं सोचा था कि इतने साल बाद यूं उसके साथ काम करने का मौका मिलेगा। उसने भारतीय टीम के साथ और मुंबई इंडियंस के साथ इतने साल में जो हासिल किया, वह काबिले तारीफ है।’’

रोहित ने कहा ,‘‘ जब 2007 में मेरा चयन हुआ था तो मुझे बेंगलोर में एक शिविर में उनसे बात करने का मौका मिला। बहुत कम बात की थी और मैं काफी नर्वस था। मैं अपनी उम्र के लोगों से ही इतनी बात नहीं कर पाता था तो इन लोगों की बात तो छोड़ ही दीजिये।’’

इसे भी पढ़ें: बल्लेबाजी पर ध्यान देने के लिये अन्य प्रारूपों में भी कप्तानी छोड़ सकते हैं कोहली: शास्त्री

उन्होंने कहा ,‘‘ आयरलैंड में पहली बार उन्होंने मुझसे कहा कि मैं वह मैच खेल रहा हूं। मेरे लिये तो वह सपना सच होने जैसा था। उसके बाद से बहुत बात होती आई है। वह सब अच्छी यादें हैं और उम्मीद है कि आगे और भी बनेंगी।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: इस साल खेल जगत में हुए कई विवाद, सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से ईशान हटना तो राहुल-गोयनका कंट्रोवर्सी

कांग्रेस को अपना इतिहास याद रखना जरूरी... JP Nadda का राहुल गांधी का वार

Russian President Vladimir Putin ने अजरबैजान के विमान दुर्घटना पर मांगी माफी, बोले- दुखद था हादसा

Haryana: सेना और CRPF के शहीद जवानों के परिवारों को सीएम सैनी ने दी बड़ी राहत, अनुग्रह राशि में की बढ़ोत्तरी