हिमाचल के डा. राजेंद्र कंवर ने अपनी करोडों की संपत्ति सरकार के नाम की व अंगदान भी करेंगे

By विजयेन्दर शर्मा | Jan 15, 2022

शिमला। माया मोह में फंसा इंसान अक्सर धन दौलत ही इकठ्ठा करने में पूरी जिंदगी लगा देता है। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं तो इसी मोह का त्याग कर समाज में नई मिसाल कायम कर देते हैं। यहां बात हो रही है, हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर के रहने वाले अपने पेशे से रिटायर हो चुके डा. राजेंद्र कंवर की, जिनकी इन दिनों खासी चरचा हर ओर हो रही है। उन्होंने अपनी चल अचल संपत्ति जो कि दस करोड की है। उसे सरकार के नाम कर दिया है। यही नहीं उन्होंने अपने अंगदान का भी संकल्प लिया है। 72 वर्षीय डा. राजेंद्र कंवर की अपनी कोई औलाद नहीं है। उनकी पत्नी का बीते साल देहांत हो चुका है। भले ही वह अकेले हैं। लेकिन समाज सेवा अब भी कर रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: मंत्रिमंडल की बैठक में स्वर्ण जयंती ऊर्जा नीति-2021 को स्वीकृति प्रदान

 

डा. राजेंद्र कंवर बताते हैं कि समाज में दुखी व गरीब की सहायता करना ही मेरे जीवन का लक्ष्य है। माता-पिता सहित पत्नी की आखिरी इच्छा भी मैंने पूरी की है।  इन दिनों चरचा में आये हमीरपुर जिले के नादौन उपमंडल के गांव धनेटा के रहने वाले सेवानिवृत्त सीनियर मेडिकल आफिसर डा. राजेंद्र कंवर ने अपने जीवन पूरी चल-अचल संपत्ति की बसीयत 23 जुलाई, 2021 को तहसीलदार हमीरपुर के समक्ष करवाकर इसे सरकार के लिए दान कर दिया है। यही नहीं, डा. कंवर ने अपना अंगदान करने का भी फैसला लिया है। पंचायत जोलसप्पड़ के गांव सनकर के 72 वर्षीय डा. राजेंद्र कंवर के नाम 10 करोड़ से भी अधिक की संपत्ति है जिसे सरकार के नाम कर दिया है। 33 वर्ष स्वास्थ्य विभाग में नौकरी करने के बाद भी दुखी, गरीब मरीजों का मुफ्त उपचार अपनी ओपीडी में कर रहे हैं।

 

इसे भी पढ़ें: कांगडा मंदिर ..जहां का प्रसाद श्रद्धालु खा नहीं सकते,लेकिन शरीर पर लगाते ही चर्म रोग व जोड़ों के दर्द दूर हो जाते हैं

 

डा. राजेंद्र कंवर ने बताया कि कोरोना काल में लगी बदिशों के चलते मुझे संपत्ति सरकार के नाम करने में देरी हो गई, लेकिन मेरा लक्ष्य यही था कि अपना सब कुछ इससे पहले सरकार के नाम दर्ज करवा देता। इसी तरह स्वास्थ्य विभाग में भी कोरोना की एसओपी के तहत अंगदान करने के लिए दिक्कत उठानी पड़ रही हैं लेकिन मैं इसे भी पूरा कर लूंगा। उनकी इच्छा है कि उनके दो मंजिला मकान को वृद्ध आश्रम के लिए प्रयोग में लाया जाए जिसका नाम कृष्णा- राजेंद्र ओल्ड एज होम रखा जाए। उनकी चल-अचल संपत्ति सीनियर सिटीजन व दुखी और गरीब लोगों के उपयोग में लाई जाए।

 

इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने जाखू मंदिर में पूजा अर्चना की

 

डा. राजेंद्र कंवर का जन्म 15 अक्टूबर, 1952 को हमीरपुर जिला के धनेटा गांव में माता गुलाब देवी और पिता डा. अमर सिंह के घर में हुआ। अपनी शिक्षा पढ़ाई पूरी करने के बाद वर्ष 1974 में एमबीबीएम की पढ़ाई इंदिरा गांधी मेडिकल कालेज शिमला में पूरी की है। तीन जनवरी, 1977 को सामुदायिक अस्पताल भोरंज में डाक्टर के पद सेवाएं शुरू की। 31 अक्टूबर 2010 को स्वास्थ्य विभाग से सीनियर मेडिकल आफिसर एपीएचएन वन के पद से सेवानिवृत्त हो गए। इनका अधिकांश नाता नादौन उपमंडल के गांवों की जनता से रहा है और वहां भी उन्होंने स्वास्थ्य के क्षेत्र गरीब व दुखी लोगों की काफी मदद की।

 

डा. राजेंद्र कंवर की पत्नी कृष्णा कंवर शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त हुई थी और एक वर्ष पहले उनका निधन हो चुका है। इनकी पत्नी भी स्वभाव से समाजसेवा के प्रति कृतसंकल्प थी और गरीब व दुखी लोगों की सेवा में जुटी रहती थी।डा. राजेंद्र कंवर ने दो करोड़ का दो मंजिल मकान, चार कनाल जमीन (जमीन की कीमत करोड़ों में ) 15 लाख की क्रेटा गाड़ी, पत्नी कृष्णा कंवर के गहने जिसमें सोना, चांदी के गहने लाकर बंद रखे हैं। नौकरी के दौरान मिली लाखों रुपये की राशि व उनकी की गई एफडी बैंकों में जमा है।

 

उनका कहना है, मेरे जीव लक्ष्य एक ही है कि मैं जब तक जिंदा हूं तब तक समाज के दुखी व गरीब व्यक्ति के काम आ सकूं। मेरे माता व पिता सहित पत्नी भी इसी तर्ज पर समाज में बहुत दुखी लोगों की सेवा करना ही अपना बड़ा धर्म मानते थे। आज भी स्वास्थ्य के क्षेत्र में बीमार लोगों को ओपीडी में निःशुल्क भाव से देख-रेख करता हूं। कोरोना महामारी ने आम आदमी को दुखी कर दिया है, लेकिन हर समाज के नागरिक हर नियम का पालन करते हुए इससे पार पाना है। तन-मन-धन से समाज के लिए समर्पित हैं। सर्वस्व न्योछावर है मां भारती तेरे चरणों में।

 

इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री ने कोविड-19 की समीक्षा पर आयोजित प्रधानमंत्री की वीडियो कान्फ्रेंस में भाग लिया

 

डाक्टर राजेंद्र कंवर की दरियादिली के हर जगह चर्चे हो रहे हैं। अपनी करोड़ों की संपत्ति वृद्धाश्रम के लिए प्रदेश सरकार को दान करने वाले डाक्टर राजेंद्र कंवर का बचपन धनेटा की गलियों में ही बीता है। डाक्टर राजेंद्र के जुड़वां भाई भी भोटा स्थित राधास्वामी सत्संग ब्यास में बच्चों के विशेषज्ञ के तौर पर सेवाएं दे रहे हैं। डाक्टर कंवर के पिता डाक्टर अमर सिंह, धनेटा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से 1974 में सेवानिवृत्त हुए। उसके बाद 2005 तक धनेटा में अपना निजी क्लीनिक चलाया। 2005 में इनका निधन हो गया था। डाक्टर की पढ़ाई रंगून में की थी। संयोग की बात है कि जिस साल उनके पिता सेवानिवृत्त हुए थे उसी वर्ष उन्होंने डाक्टरी की पढ़ाई आइजीएमसी शिमला से पूरी की थी। धनेटा में डाक्टर कंवर का पैतृक निवास है, इसी निवास में उनका जन्म हुआ था।डाक्टर राजेंद्र कंवर के छह भाई और चार बहने हैं। इनके दो भाई प्रोफेसर, एक भाई टैक्सी ड्राइवर, एक भाई एडवोकेट, और दो जुड़वा भाई हैं और दोनों ही डाक्टर हैं। रंगस के साथ सटे जोलसप्पड़ कस्बे में सेवानिवृत्ति के बाद से लगातार डाक्टर कंवर लोगों की सेवाएं कर रहे हैं। सैकड़ों लोग प्रतिदिन यहां स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए आते हैं।


प्रमुख खबरें

सरकार विधानसभा में प्रदेश की समृद्धि एवं सुरक्षा हित के सभी मुद्दों पर चर्चा को है तैयार: Yogi

Mussoorie Budget Trip: वीकेंड पर पार्टनर के साथ बनाएं मसूरी घूमने का प्लान, सिर्फ 2000 रुपए आएगा खर्च

Syria के लिए संयुक्त राष्ट्र के दूत ने असद सरकार के पतन के बाद प्रतिबंधों से राहत देने की मांग की

बांग्लादेश में अगला चुनाव 2025 के अंत या 2026 की पहली छमाही में होने की संभावना : Yunus