मार्गदर्शक प्रकाशस्तंभ बने रहेंगे डॉ. अंबेडकर: सोनिया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 14, 2017

संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर नागरिकों को बधाई देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज कहा कि उनका जीवन हम उन सब भारतीयों के लिए मार्गदर्शक प्रकाशस्तंभ बना रहेगा जो हमारे संवैधानिक नियमों एवं मर्यादाओं के तहत मिलजुलकर और एकजुट होकर रहना चाहते हैं। उन्होंने इस अवसर पर दिये अपने संदेश में कहा कि बाबा साहेब निश्चित तौर पर आधुनिक भारत की महानतम शख्सियत हैं तथा भारत के एक राष्ट्र के रूप में निर्माण में उनका योगदान हमेशा निर्विवाद रहेगा।

 

उन्होंने कहा, ''डॉ. अबेडकर का जीवन हम उन सब भारतीयों के लिए मार्गदर्शक प्रकाशस्तंभ बना रहेगा जो हमारे संवैधानिक नियमों एवं मर्यादाओं के तहत मिलजुलकर और एकजुट होकर रहना चाहते हैं।’’ सोनिया ने कहा कि बाबा साहेब द्वारा दिखाया गया सामाजिक लोकतंत्र का पथ सदैव प्रासंगिक बना रहेगा। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने इस अवसर पर ट्वीट कर कहा, ‘‘बाबासाहेब का जीवन और उनका कार्य राष्ट्र के अंत:करण के संघर्ष का साकार रूप है।’’ उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘बाबासाहेब ने जिन आदर्शों के लिए अपना जीवन समर्पित किया है हम उनके लिए प्रयास करना कभी बंद न करें।’’

प्रमुख खबरें

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी

Kazakhstan Plane Crash पर आया रूस का बयान, मार गिराए जाने के दावे पर जानें क्या कहा?