By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 13, 2019
नयी दिल्ली। उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्द्धन विभाग (डीपीआईआईटी) ने राष्ट्रीय ई-कॉमर्स नीति के मसौदे पर सार्वजनिक टिप्पणी की समयसीमा बढ़ाकर 29 मार्च कर दी है। पहले यह समयसीमा 19 मार्च थी। वाणिज्य मंत्रालय के तहत आने वाले डीपीआईआईटी ने कहा कि अंशधारकों से ‘टिप्पणियां-सुझाव आमंत्रित किए जाते हैं।
इसे भी पढ़ें: ई-वाणिज्य नीति के मसौदे में कई महत्वपूर्ण बातो को नहीं कहा गया है: कैट
टिप्पणियां भेजने की अंतिम तिथि 29 मार्च है। इसमें कहा गया है कि मसौदे के तहत ऐसा नीतिगत ढांचा उपलब्ध कराने का लक्ष्य है, जिससे देश को घरेलू और वैश्विक अर्थव्यवस्था के तेजी से डिजिटलीकरण का लाभ मिल सके।
इसे भी पढ़ें: मसौदा ई-वाणिज्य नीति में सीमा पार डेटा प्रवाह के नियमन पर जोर