अग्निपथ पर युवाओं से बोले गिरिराज सिंह, भ्रमित ना हों, कन्फ्यूजन पैदा करने की हो रही कोशिश

By अनुराग गुप्ता | Jun 18, 2022

नयी दिल्ली। सशस्त्र बलों में नई भर्ती 'अग्निपथ' योजना को लेकर देशभर में जमकर बवाल हो रहा है। ऐसे में लगातार प्रदर्शनकारियों से हिंसा नहीं करने की अपील की जा रही है। प्रदर्शनकारियों ने हिंसा का रास्ता अख्तियार करते हुए बिहार समेत देश के कई राज्यों में जमकर उत्पाद मचाया। इसी बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बयान सामने आया। जिसमें उन्होंने बताया कि युवाओं को भ्रमित किया जा रहा है। 

इसे भी पढ़ें: 'कुछ लोग अपनी राजनीतिक रोटियां सेकना चाहते हैं', अनुराग ठाकुर ने युवाओं से कहा- हिंसा का रास्ता ठीक नहीं 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि मैं युवाओं को कहूंगा कि भ्रमित ना हों। एक आदमी को सेना में लेना था लेकिन हमने 3 लोग एडिशनल लिए हैं। ये 3 लोग चार साल में 10वीं पास जब सेना की ट्रेनिंग लेंगे तो पैरामिलिट्री में भी 10 फीसदी का रिजर्वेशन दिया गया है। राज्य पुलिस में भी उनकी नियुक्ति की जाएगी। कन्फ्यूजन पैदा करने की कोशिश की जा रही है और युवाओं को भ्रमित किया जा रहा है।

भर्ती के लिए शुरू करें तैयारी

इससे पहले गिरिराज सिंह ने युवाओं से भर्ती के लिए तैयारी शुरू करने का निवेदन किया था। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा कि सरकार की मंशा बिल्कुल साफ है, सरकार संवेदनशील है, कुछ दिनों में नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, आप सभी से निवेदन है कि तैयारी शुरू कर दें।

रक्षा मंत्रालय की नौकरी में भी मिलेगा रिजर्वेशन

इसी बीच रक्षा मंत्रालय ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि रक्षा मंत्रालय की नौकरी में 'अग्निवीरों' को 10 फीसदी रिजर्वेशन मिलेगा। रक्षा मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आवश्यक पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले अग्निवीरों के लिए रक्षा मंत्रालय में नौकरी की रिक्तियों के 10 फीसदी रिजर्वेशन देने वाले प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। 

इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी ने मोदी पर कसा तंज, PM को माफीवीर बनना होगा, अग्निपथ योजना वापस लेनी पड़ेगी 

इसके साथ ही मंत्रालय ने कहा कि 10 फीसदी रिजर्वेशन भारतीय तटरक्षक बल और रक्षा नागरिक पदों और सभी 16 रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में लागू किया जाएगा। यह आरक्षण भूतपूर्व सैनिकों के लिए मौजूदा आरक्षण के अतिरिक्त होगा। 

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने दशकों पुरानी रक्षा भर्ती योजना में आमूलचूल परिवर्तन करते हुए सेना के तीनों अंगों में जवानों की भर्ती संबंधी अग्निपथ योजना की मंगलवार को घोषणा की थी, जिसके तहत जवानों की भर्ती 4 साल की अवधि के लिए संविदा आधार पर की जाएगी। योजना के तहत सेना के तीनों अंगों में इस साल करीब 46,000 जवान भर्ती किए जाएंगे।

चयन के लिए पहले पात्रता आयु साढ़े 17 वर्ष से 21 वर्ष के बीच तय की गई थी। बाद में अधिकतम आयुसीमा 23 वर्ष कर दिया गया। भर्ती के बाद सेना में शामिल युवाओं को अग्निवीर के नाम से जाना जाएगा।

प्रमुख खबरें

Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा

एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे और अजित पवार ने शरद पवार की पीठ में छुरा घोंपा : Revanth Reddy

भाजपा ने राजनीतिक परिवार से आने वाले Satyajit Deshmukh को शिराला विधानसभा सीट से घोषित किया अपना उम्मीदवार