By दिव्यांशी भदौरिया | Dec 18, 2024
सनातन धर्म में तुलसी पूजन दिवस का विशेष माना जाता है। इस दिन तुलसी का पूजा करना विशेष माना जाता है। कहा जाता है कि जिन व्यक्ति के जीवन में कोई परेशानी चल रही है या फिर कोई समस्या आ रही। घर में सुख-समृद्धि की कमी है, तो तुलसी पूजा करने से सभी परेशानियां भी दूर होती है और मनोवंछित फल की प्राप्ति होती है। इतना ही नहीं, किसी भी जातक के विवाह में कोई परेशानी आ रही है, तो व्यक्ति को कुछ उपायों को करने से उत्तम परिणाम मिल सकते हैं।
तुलसी पूजन दिवस पर अक्षत दान करें
हिंदू धर्म में अक्षत को शुभता और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। इस दिन तुलसी को अक्षत चढ़ाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा मिलती है। तुलसी को माता लक्ष्मी का अवतार माना जाता है। माता लक्ष्मी को अक्षत चढ़ाने से प्रसन्न होगी, घर में धन-धान्य की कभी कमी नहीं होगी।
सूंदर का दान करना
तुलसी दिवस के दिन सिंदूर का दान करने से महिलाओं को अखंड सौभाग्य का वरदान मिलता है। जिन लोगों के वैवाहिक जीवन में कोई परेशानी आ रही है, वो लोग तुलसी माता के सिंदूर चढ़ाएं।
लाल वस्त्र का दान करें
तुलसी पूजन के दिन लाल वस्त्र के दान करने से सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है और अगर आपके भाग्योदय चाहते हैं, लाल वस्त्र का दान करने से मनोवंछित फलों की प्राप्ति होती है।