वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जुलाई महीने में जर्मनी में होने वाली जी-20 शिखर बैठक में शामिल होने से पहले नाटो के साझेदार देश पोलैंड का दौरा करेंगे। व्हाइट हाउस ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, ‘‘यह दौरा यूरोप के हमारे सबसे निकटतम साझेदारों में से एक के प्रति अमेरिका की दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाएगा और नाटो के सामूहिक रक्षा प्रयासों को मजबूत करने की इस प्रशासन की प्राथमिकता पर भी जोर देगा।’’
अपने पोलैंड प्रवास के दौरान ट्रंप बड़ा भाषण देंगे और ‘थ्री सीज इनीशिएटिव’ शिखर बैठक में शामिल होंगे। जी-20 शिखर बैठक सात-आठ जुलाई को जर्मनी के हैम्बर्ग शहर में होनी है।