ट्रंप ने आगंतुक पुस्तिका में नहीं किया महात्मा गांधी का उल्लेख, ट्विटर यूजर्स ने हैरानी जताई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 24, 2020

अहमदाबाद। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा महात्मा गांधी का उल्लेख किये बिना साबरमती आश्रम में आगंतुक पुस्तिका में संदेश लिखे जाने पर ट्विटर पर कई लोगों ने हैरानी जताई है। ट्रंप ने आगंतुक पुस्तिका में लिखा, ‘‘मेरे अच्छे मित्र प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, इस शानदार यात्रा के लिये आपको धन्यवाद।’’ भारत की अपनी पहली यात्रा के लिए सोमवार को अहमदाबाद पहुंचे ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया के साथ आश्रम गये।

इसे भी पढ़ें: भारत यात्रा के मुख्य चरण के लिए दिल्ली पहुंचे ट्रंप, PM मोदी से करेंगे विस्तृत चर्चा

ट्रंप द्वारा संदेश में महात्मा गांधी का उल्लेख नहीं किये जाने पर लोगों ने ट्विटर पर हैरानी जतायी और उनके संदेश की तुलना पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के संदेश से की। ओबामा ने 2010 में दक्षिण मुंबई में मणि भवन का दौरा किया था। गांधी ने मुंबई के मणि भवन में काफी समय तक निवास किया था। उन्होंने आगंतुक पुस्तिका में लिखा था, ‘‘क्योंकि मुझे गांधी के जीवन से जुड़े इस स्थल के दर्शन का अवसर प्राप्त हुआ है, लिहाजा मैं आशा और प्रेरणा से भर उठा हूं। वह नायक हैं, सिर्फ भारत के लिए ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लिए।’’

इसके पांच साल बाद जनवरी 2015 में, दिल्ली के राजघाट का दौरा करने के बाद ओबामा ने लिखा, ‘‘डा. मार्टिन लुथर किंग जूनियर ने जो कहा था, वह आज भी सही है कि गांधी की आत्मा भारत में आज भी जिंदा है। यह दुनिया को बहुत बड़ा उपहार है। सभी देश और लोग इसी तरह उनके प्रेम और शांति की भावना के साथ रहें।’’ कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने आश्रम की आगंतुक पुस्तिका में ट्रंप के संदेश की तस्वीर को पोस्ट किया और कहा, ‘‘यह उस संदेश का एक स्नैपशॉट है जिसे किसी ने भेजा है। यह जाहिर तौर पर साबरमती में डोनाल्ड ट्रंप की टिप्पणी है। महान महात्मा का कोई उल्लेख नहीं। क्या वह यह जानते भी हैं कि मोहनदास करमचंद गांधी कौन थे?’’

इसे भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप ने ताजमहल का किया दीदार, बोले- भारत को पसंद करता है अमेरिका

त्रिपुरा के पूर्व विधायक तापस डे ने ट्वीट किया, ‘‘साबरमती आश्रम की आगंतुक पुस्तिका में महात्मा गांधी जी का उल्लेख करने के बजाय राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नरेन्द्र मोदी के प्रति अपना प्यार व्यक्त किया।’’ ट्विटर का इस्तेमाल करने वाले एक अन्य व्यक्ति मार्टिन जोसेफ ने ट्रंप के हस्तलेखन के बारे में ट्वीट किया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘राष्ट्रपति ट्रंप ने साबरमती की आगंतुक पुस्तिका में संदेश लिखा। अक्षर या तो बड़े अक्षरों में या छोटे अक्षरों में होने चाहिए लेकिन उन्होंने लिखने के लिए बेतरतीब ढंग से अक्षरों का इस्तेमाल किया। उन्हें अपनी हाई स्कूल व्याकरण कक्षाओं को फिर से दोहराना चाहिए।

इसे भी देखें : Trump और Melania ने साबरमती आश्रम में चलाया चरखा 

प्रमुख खबरें

टिफिन में मांसाहार लेकर स्कूल आने वाले बच्चों को उच्च न्यायालय से मिली राहत

हां, ये हुआ...धक्का कांड पर आई राहुल गांधी की सफाई, कहा- संसद में अंदर जाने से रोक रहे थे

पाक सुरक्षा बलों ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में 11 आतंकवादियों को ढेर किया

Kulgam Encounter | कुलगाम में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 5 आतंकवादी मारे गए, घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया