इतिहास का सबसे महान राजनीतिक क्षण, ऐसी जीत अमेरिका ने पहले कभी नहीं देखी, राष्ट्रपति चुनाव के रिजल्ट पर बोले डोनाल्ड ट्रंप

By अभिनय आकाश | Nov 06, 2024

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत हो गई है। जीत के बाद अपने पहले भाषण में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अब ये एक नए महत्वपूर्ण स्तर पर पहुंचने जा रहा है। हम अपने देश को ठीक करने में मदद करने जा रहे हैं। हमारे पास एक ऐसा देश है जिसे मदद की ज़रूरत है और उसे मदद की सख्त ज़रूरत है। हम अपनी सीमाएं फिक्स करने जा रहे हैं। हम सब कुछ फिक्स करने जा रहे हैं। हमने इतिहास बनाया है। ट्रंप ने कहा कि हमने उन बाधाओं को पार कर लिया जिनके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था और अब यह स्पष्ट है कि हमने सबसे अविश्वसनीय राजनीतिक उपलब्धि हासिल की है और देखिए क्या हुआ। 

इसे भी पढ़ें: राष्ट्रपति बनते ही यूक्रेन युद्ध रुकवा देंगे ट्रंप? क्या वैश्विक स्तर पर पीएम मोदी का काम और बढ़ने वाला है

ट्रंप ने कहा कि मेरे फॉदर इन लॉ विक्टर और मिलेनिया की मां को बहुत मिस करते हैं। मैं सबसे पहले उपराष्ट्रपति को शुभकामनाएं देना चाहता हूं। उनकी खूबसूरत पत्नी उषा वेंस को भी बधाई। वेंस का जिक्र करते हुए ट्रंप ने उन्हें एक जुझारू लड़का बताया। डोनाल्ड ट्रंप ने अपने वोटर्स को संबोधित करते हुए कहा कि हम मतदाताओं के लिए सब कुछ ठीक करने जा रहे हैं। यह एक ऐसी राजनीतिक जीत है, जो हमारे देश ने पहले कभी नहीं देखी। 47वें राष्ट्रपति के रूप में मैं हर दिन आपके लिए लड़ूंगा. यह अमेरिका के लिए एक शानदार जीत है, जो अमेरिका को फिर से महान बनाएगी।

इसे भी पढ़ें: US Election में खेल पलटते ही एलन मस्क ने कर दिया नया धमाका, सोशल मीडिया पर मच गई खलबली

डोनाल्ड ट्रंप के बाद अमेरिका के उप राष्ट्रपति उम्मीदवार जेडी वेंस ने भी रिपब्लिकन पार्टी के वोटर्स को संबोधित किया। जेडी वेंस ने कहा कि मैं बधाई देना चाहता हूं। अमेरिका के इतिहास में महान राजनीतिक वापसी हुई है। अमेरिकी इतिहास में यह सबसे बड़ी आर्थिक वापसी हुई है। बता दें कि जेडी वेंस ने भी अपने क्षेत्र से जीत हासिल की है। 


प्रमुख खबरें

गोवा में बड़ा हादसा, पर्यटकों से भरी नाव पलटी, एक की मौत, 20 लोगों को बचाया गया

AUS vs IND: बॉक्सिंग डे टेस्ट में रोमांचक मुकाबले की संभावना, क्या रोहित करेंगे ओपनिंग, जानें किसका पलड़ा भारी

Importance of Ramcharitmanas: जानिए रामचरितमानस को लाल कपड़े में रखने की परंपरा का क्या है कारण

Arjun Kapoor के मैं सिंगल हूं कमेंट पर Malaika Arora ने दिया रिएक्शन, जानें क्या कहा?