ट्रम्प ने कहा, ''भारत के साथ गैस की आपूर्ति समझौता जरूर होगा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 27, 2017

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि भारत को खनिज गैस की आपूर्ति की व्यवस्था के बारे में दोनों देशों के बीच बातचीत चल रही है और अमेरिका चाहता है कि उसे इसका थोड़ा बेहतर भाव मिले। भारत को उम्मीद है कि उसे यहां से एलएनजी गैस की आपूर्ति अगले साल शुरू हो जाएगी। राष्ट्रपति ट्रम्प ने यहां हवाइट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ शिखर बैठक के बाद अपने संबोधन में कहा कि उनकी सरकार भारत को दीर्घकालिक अनुबंधों के आधार पर ईंधन की आपूर्ति किए जाने पर विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि इस बारे में, 'इस समय इस पर वार्ताएं चल रही हैं और हम इस पर हस्ताक्षर जरूर करेंगे। हमारी कोशिश है कि दाम थोड़ा और अच्छा मिल जाए।'

तेजी से फैल रही भारत की अर्थव्यवस्था को इसकी जरूरत है और राष्ट्रपति ने संवाददाताओं से कहा कि अमेरिका, भारत को और अधिक मात्रा में ईंधन की आपूर्ति करना चाहता है। दोनों पक्षों में भारत को दीर्घावधिक अनुबंधों के आधार पर गैस की आपूर्ति किये जाने की बात चल रही है। भारत के विदेश मंत्री जयशंकर ने बाद में संवाददाताओं से बातचीत में दोनों पक्षों के बीच नागर विमानन बाजार तथा प्राकृतिक गैस जैसे सहयोग वाले क्षेत्रों में बातचीत का जिक्र किया और विश्वास जताया कि अगले साल से तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) अमेरिका से भारत जाने लगेगी। उन्होंने अनुमान जताते हुए कहा कि अगले कुछ साल में भारत-अमेरिका एलएनजी व्यापार 40 अरब डालर से अधिक होगा। जयशंकर के अनुसार यह धारणा बनी है कि दोनों देशों को एक-दूसरे को इस रूप से प्रोत्साहित करने का प्रयास करना चाहिए जिससे ऐसे मुद्दों पर वे एक स्वभाविक और पसंसदीदा सहयोगी हों।

प्रमुख खबरें

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी

Kazakhstan Plane Crash पर आया रूस का बयान, मार गिराए जाने के दावे पर जानें क्या कहा?

खतरे में है महात्मा गांधी की विरासत, कांग्रेस की बैठक में बोलीं सोनिया गांधी, बीजेपी पर निशाना साधा

South Korea में कार्यवाहक राष्ट्रपति के खिलाफ विपक्ष का बड़ा कदम, महाभियोग प्रस्ताव दायर