डोनाल्ड ट्रम्प ने अफगान शांति वार्ता की सराहना की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 03, 2019

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार को तालिबान के साथ शांति वार्ता में ‘‘प्रगति’’ की सराहना की । साथ ही कहा कि उनके पास अफगानिस्तान के अधिकतर हिस्से को कुछ ही दिन में मिटाने की क्षमता है लेकिन वह लाखों लोगों को मारना नहीं चाहते। ट्रम्प ने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने बहुत प्रगति की है। हम बात कर रहे हैं।’’ ट्रम्प ने कहा कि अमेरिकी सेना लगभग दो दशक तक संघर्ष करती रही, ‘‘दो दिन या तीन दिन या चार दिन में अफगानिस्तान को जीत सकती थी, लेकिन मैं एक करोड़ लोगों को मारना नहीं चाहता।’’ उन्होंने जुलाई में भी इसी तरह की टिप्पणी की थी।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका अफगानिस्तान से 5000 सैनिकों को वापस बुलाने की तैयारी में: रिपोर्ट

ट्रम्प ने उम्मीद जताई कि पाकिस्तान अफगानिस्तान में अमेरिका की मदद करेगा क्योंकि तालिबान के साथ शांति वार्ता अंतिम चरण में है। ट्रम्प ने कहा कि उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ एक ‘‘अच्छा तालमेल’’ बना लिया है, जिनसे वह पिछले हफ्ते अपने ओवल ऑफिस में मिले थे।

इसे भी पढ़ें: अपना पिंड छुड़ाने के लिए अफगानिस्तान को अराजकता की भट्टी में झोंक रहा है अमेरिका

ट्रम्प ने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम पाकिस्तान के साथ बहुत अच्छा कर रहे हैं, जैसा कि आप जानते हैं। पिछले हफ्ते, मैं पाकिस्तान के एक सज्जन व्यक्ति से मिला, जो मुझे बहुत पसंद है। मेरे मन में उनके लिए बहुत सम्मान है। हमारे बीच अच्छी दोस्ती है, हम दोनों की कैमिस्ट्री काफी अच्छी है। मुझे लगता है कि पाकिस्तान हमारी मदद करेगा और अन्य लोग भी इसमें शामिल होंगे।’’

 

 

प्रमुख खबरें

Manipur में फिर भड़की हिंसा, कटघरे में बीरेन सिंह सरकार, NPP ने कर दिया समर्थन वापस लेने का ऐलान

महाराष्ट्र में हॉट हुई Sangamner सीट, लोकसभा चुनाव में हारे भाजपा के Sujay Vikhe Patil ने कांग्रेस के सामने ठोंकी ताल

Maharashtra के गढ़चिरौली में Priyanka Gandhi ने महायुति गठबंधन पर साधा निशाना

सच्चाई सामने आ रही, गोधरा कांड पर बनी फिल्म The Sabarmati Report की PMModi ने की तारीफ