By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 16, 2017
वाशिंगटन। नीतियों में पूर्ण बदलाव के साथ यह आशा की जा रही है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप संशोधित क्यूबा नीति की घोषणा करेंगे जिसका लक्ष्य क्यूबा की सेना और सुरक्षा सेवाओं को मिलने वाली अमेरिकी नकदी की आपूर्ति को रोकना है। हालांकि अमेरिका क्यूबा के साथ राजनयिक संबंध बनाए रखेगा और अमेरिकी विमानन कंपनी तथा क्रूज जहाज द्वीप देश को अपनी सेवाएं जारी रखेंगे।
क्यूबा के निवासर्तिों से जुड़े मियामी थियेटर में अपने भाषण में ट्रंप राष्ट्रपति चुनाव के दौरान किये गए अपने वादे को पूरा करते हुए नयी क्यूबा नीति की घोषणा करेंगे। ट्रंप ने कहा था कि सत्ता में आने पर वह पूर्ववर्ती बराक ओबामा की क्यूबा नीति की समीक्षा करेंगे। इस घोषणा के बारे में गुरुवार को संवाददाताओं को सूचित करने वाले व्हाइट हाउस के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि ओबामा की सहायता से क्यूबा की सेना मजबूत हुई है जबिक द्वीप में अत्याचार बढ़ा है। अधिकारियों ने ट्रंप द्वारा घोषणा से पहले क्यूबा नीति पर यह बातचीत पहचान गुप्त रखने की शर्त पर की।