ट्रंप, नीटो ने की सुरक्षा, व्यापार और आव्रजन जैसे मुद्दों पर चर्चा

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 21, 2018

ट्रंप, नीटो ने की सुरक्षा, व्यापार और आव्रजन जैसे मुद्दों पर चर्चा

मैक्सिको सिटी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और मैक्सिको के राष्ट्रपति एनरीके पेन्या नीटो सुरक्षा, व्यापार और आव्रजन जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर सहमत हैं। दोनों नेताओं के बीच यह चर्चा टेलीफोन पर हुई। व्हाइट हाउस ने एक बयान जारी कर कहा, ‘‘राष्ट्रपति ट्रंप ने अमेरिका और मैक्सिको के बीच सुरक्षा, व्यापार और आव्रजन जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया है। वहीं नीटो के कार्यालय ने भी ऐसा ही एक बयान जारी किया है। 

दोनों नेताओं ने पिछले सप्ताह पार्कलैंड के स्कूल में गोलीबारी की घटना और मैक्सिको के ओक्साका में सैन्य विमान दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया, जिसमें 14 लोग मारे गए थे। गौरतलब है कि ट्रम्प ने मैक्सिको की सीमा पर दीवार बनाने की घोषणा की थी और इसके निर्माण के लिये मैक्सिको को ही खर्च वहन करने पर जोर दिया था, जिसके कारण नीटो ने पिछले साल जनवरी में वाशिंगटन की अपनी यात्रा रद्द कर दी थी और दोनों देशों के बीच संबंध तल्ख हो गये थे।

प्रमुख खबरें

Neeraj Chopra ने फैंस को दिया सरप्राइज, निजी समारोह में हिमानी संग रचाई शादी, साझा की तस्वीरें

Neeraj Chopra ने फैंस को दिया सरप्राइज, निजी समारोह में हिमानी संग रचाई शादी, साझा की तस्वीरें

जनता के बीच खराब छवि वाले लोगों के लिए राकांपा में कोई जगह नहीं: Ajit Pawar

जनता के बीच खराब छवि वाले लोगों के लिए राकांपा में कोई जगह नहीं: Ajit Pawar

लहंगे या साड़ी पर कौन-सा शेपवियर पहनना सबसे बेहतर रहता है, जानें स्टाइल एक्सपर्ट क्या कहती है?

Dekh Dilli Ka Haal: विश्वास नगर के दिल में क्या है, केजरीवाल लहर में भी यहां ओपी शर्मा ने खिलाया था कमल