डोनाल्ड ट्रंप ने ''अमेरिकी मित्र'' हेलमट कोल के निधन पर दुख जताया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 17, 2017

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जर्मनी के पूर्व चांसलर हेलमट कोल के निधन पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि वह अमेरिका के एक 'मित्र एवं साझेदार' थे जिनकी विरासत जिंदा रहेगी। ट्रंप ने एक बयान में कहा, 'आधुनिक जर्मनी के इतिहास में सबसे लंबे समय तक चांसलर रहे कोल अमेरिका के मित्र और साझेदार थे।' 

 

उन्होंने कहा, 'वह न सिर्फ जर्मन पुन: एकीकरण के जनक थे बल्कि यूरोप और ट्रांसअटलांटिक संबंध के पैरोकार भी थे। दुनिया को उनके दृष्टिकोण और प्रयासों से लाभ हुआ। उनकी विरासत जिंदा रहेगी।' ट्रंप ने जर्मन जनता और कोल के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की। कोल का 87 साल की उम्र में निधन हो गया। उधर, आईएमएफ के प्रबंध निदेशक क्रस्टीन लगार्ड ने कहा कि पूर्वी और पश्चिमी जर्मनी के बीच सेतु निर्माण करने की कोल की अटूट प्रतिबद्धता के बिना एकीकृत जर्मनी की कल्पना कर पाना असंभव था।

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी