नहीं थम रहे कुत्ते काटने के मामले, Noida में आठ साल के बच्चे को पिटबुल ने काटा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 16, 2024

नोएडा। नोएडा में सेक्टर-113 थानाक्षेत्र के सोरखा गांव में ‘पिटबुल’ नस्ल के एक कुत्ते ने आठ साल के एक बच्चे को बुरी तरह काट लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। थाना प्रभारी निरीक्षक सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि सोरखा गांव की संतोष ने बीती रात को रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनका आठ वर्षीय बेटा सिद्धांत रविवार रात अपने घर के बाहर खड़ा था, तभी अभिषेक नामक व्यक्ति के ‘पिटबुल डॉग’ ने उसे काट लिया। उन्होंने बताया कि उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 


कुत्ते के हमले से उसके पैर और पेट पर गहरा घाव हुआ है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। बच्चे के पिता ने बताया कि इस घटना के बाद उनका बेटा सहमा हुआ है। उनके अनुसार कई बार कुत्ते के मालिक को कहा गया कि वह कुत्ते के मुंह पर ‘माउथ कवर’ लगाकर घुमाएं लेकिन उसने ऐसा नहीं किया। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने कुत्ते के मालिक को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा