By अभिनय आकाश | Dec 03, 2022
गुजरात चुनाव के बीच बयानबाजी का दौर जारी है। हर जरह से तमाम नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने एक इंटर्व्यू में कहा कि मैं हिंदू हूं और हिंदुत्व को मानता हूं... तो क्या वे भारत के संविधान को नहीं मानते? आप इससे देश में क्या संदेश दे रहे हैं? पूरे भारत में लड़ाई ही इस बात को लेकर है कि हम प्रधानमंत्री मोदी से बड़े हिंदूत्ववादी हैं। फिर चाहे वह केजरीवाल हो या फिर जो भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं या फिर जो बाकी पार्टी के लोग हैं। ये सभी अंधेरे का मुकाबला अंधेरे से करना चाहते हैं।
ओवैसी ने कहा कि नफरत का मुकाबला नफरत से करना चाहते हैं। इन्हें फर्क ही नहीं पता है इसलिए तो भाजपा जीतती है। यूनिफॉर्म सिविल कोड पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मैं इसके पक्ष में नहीं हूं, यह देश की खूबसूरती का ध्रुवीकरण। गुजरात में सरकार से बिना अनुमति लिए कोई धर्म परिवर्तन नहीं कर सकता क्यों? अगर कोई धर्म परिवर्तन करना चाहता है तो आपसे क्यों पूछे?