Health Tips: क्या सचमुच उपवास रखने से गट हेल्थ में सुधार होता है? एक्सपर्ट से जानें

By दिव्यांशी भदौरिया | Feb 16, 2024

उपवास आप सभी लोग जरुर रखते होगे लेकिन कभी सोचा नहीं होगा की व्रत रखने से गट हेल्थ में इम्प्रूव होता है। उपवास रखते समय एक अंतराल तक पानी या भोजन को त्याग जाता है। कई तरह से उपवास रखे जाते है जैसे इंटरमिटेंट और निर्जला उपवास रखा जाता है। ऐसा मना जाता है कि उपवास रखने से गट हेल्थ बेहतर होता है। बता दें कि, गट हेल्थ में पेट, छोटी आंत, बड़ी आंत और डाइजेशन शामिल है। स्वस्थ गट से डाइजेशन अच्छा रहता है न्यूट्रिएंट्स अच्छे से घुल जाते है और इम्यूनिटी मजबूत होती है। इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि क्या सचमुच व्रत रखने से गट हेल्थ में सुधार होता है।

क्या उपवास रखने से गट हेल्थ ठीक होती है

जी यह बिलकुल सत्य है कि उपवास रखने के लिए गट हेल्थ बेहतर होती है। उपवास रखने से लैक्टोबैसिलस और बिफीडोबैक्टीरियम नाम के बैक्टीरिया बढ़ता है और गट हेल्थ को मजबूत करता है। व्रत रखने से गट हेल्थ से सूजन और लक्षणों को खत्म करने में मदद करती है।  उपवास रखने से प्रोटीन की मात्रा बढ़ती है जिससे डाइजेशन में इम्प्रूव होता है। इतना ही नहीं, उपवास करन से स्मॉल इंटेस्टाइनल बैक्टीरियल ओवरग्रोथ और इरिटेबल बाउल सिंड्रोम जैसी गट हेल्‍थ बीमार‍ियों को से छुटकारा मिल सकता है। व्रत रखने से पोषण तत्व अच्छी तरह से एब्सॉर्ब हो जाते है। उपवास करेक खाने की क्रेविंग दूर हो जाती है और वजन कंट्रोल होता है। जरुरी नहीं है कि लंबे समय से उपवास रखने से गट हेल्थ में इम्प्रूव होगा आप कम समय के अंतराल में भी उपवास रख सकते है।

गट हेल्थ को स्ट्रॉग रखने के लिए क्या खाएं

- गट हेल्थ को मजबूत रखने के लिए अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं ताजे फल जैसे सेब और केला।

- डाइजेशन और गट हेल्थ को स्वस्थ रहने के लिए ओट्स का सेवन करें।

- अपनी डाइट में प्याज और आलू को शामिल करें।

- गट हेल्थ को स्ट्रॉग करने के लिए दही का सेवन करें। 

प्रमुख खबरें

Sambhal: बीजेपी समर्थकों की भी जारी करें तस्वीरें..., अखिलेश का योगी सरकार पर पलटवार

बिहार से निकलकर दिल्ली की राजनीति में सक्रिय हैं Sanjeev Jha, बुराड़ी से लगातार तीन बार जीत चुके हैं चुनाव

विपक्ष के साथ खड़े हुए भाजपा सांसद, वक्फ बिल पर JPC के लिए मांगा और समय, जगदंबिका पाल का भी आया बयान

राजमहलों को मात देते VIP Camp बढ़ाएंगे Maha Kumbh 2025 की शोभा