By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 19, 2021
नयी दिल्ली। डोडला डेयरी के प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को पूंजी बाजार अंतिम दिन शुक्रवार को कुल 45.61 गुना ज्यादा बोलियां प्राप्त हुई। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के आंकड़ों के मुताबिक 520.17 करोड़ रुपए के आईपीओ के तहत 85,07,569 शेयरों की बिक्री की पेशकश के मुकाबले कंपनी को 38,80,64,950 शेयरों के लिए बोली आवेदन प्राप्त हुए।
आईपीओ में पात्र संस्थागत निवेशक (क्यूआईबी) की निर्दिष्ट श्रेणी के लिए 84.88 प्रतिशत, गैर संस्थागत निवेशकों के लिए तय शेयरों में 73.26 प्रतिशत और खुदरा निवेशकों (आरआईआई) के आरक्षित शेयरों के लिये 11.33 गुना अधिक आवेदन मिले। आईपीओ के तहत 50 करोड़ रुपये के नये शेयर और 1,09,85,444 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश शामिल हैं। निर्गम के लिए कीमत 421 रुपए से 428 रुपए प्रति शेयर तय की गयी है। आईपीओ से प्राप्त राशि का उपयोग कुछ उधारों के भुगतान, कंपनी की पूंजीगत व्यय आवश्यकताओं के वित्तपोषण और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। कंपनी मुख्य रूप से देश में चार राज्यों - आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और तमिलनाडु में काम करती है। उसका अंतरराष्ट्रीय कारोबार दो देशों युगांडा और केन्या में है।