बीबीसी के दिल्ली स्थित दफ्तर पर आयकर विभाग का छापा, कर्मचारियों के फोन ज़ब्त, कांग्रेस ने अघोषित आपातकाल बताया

By अभिनय आकाश | Feb 14, 2023

आयकर अधिकारियों की एक टीम ने मंगलवार को बीबीसी के दिल्ली स्थित दफ्तर पर छापा मारा। सूत्रों के मुताबिक, कर्मचारियों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए और उन्हें घर जाने को कहा गया। बीबीसी पर छापे की खबर के बाद कांग्रेस की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया आई है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने इसे अघोषित आपातकाल बताया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि पहले बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री आई, उसे बैन किया गया। अब बीबीसी पर आईटी का छापा पड़ गया है। अघोषित आपातकाल। यहां हम अडानी के मामले में जेपीसी की मांग कर रहे हैं और वहां सरकार बीबीसी के पीछे पड़ी हुई है। 'विनाशकाले विपरीत बुद्धि'

प्रमुख खबरें

ट्रेन के हमसफर, एक बने राष्ट्रपति तो दूसरे चीफ जस्टिस, SC की जस्टिस बीवी नागरत्ना ने सुनाया पिता से जुड़ा रोचक किस्सा

बैडमिंटन क्वीन पीवी सिंधु ने उदयपुर में रचाई शादी, अब हैदराबाद में होगा रिसेप्शन

सत्ता के लिए हैं एक साथ, वैचारिक कारणों से नहीं, महायुति गठबंधन पर संजय राउत का तंज

राजद्रोह का कानून खत्म हुआ या नए रूप में और मजबूत होकर आया है? HC ने BNS को लेकर की अहम टिप्पणी