सुलतानपुर में छात्रा से दुष्कर्म का आरोपी डॉक्टर गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 06, 2024

सुलतानपुर। जिले के कोतवाली नगर इलाके में छात्रा के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी एक निजी चिकित्सक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की निवासी 20 वर्षीय छात्रा ने आरोप लगाया है कि शादी का झांसा देकर कोतवाली कादीपुर के तवक्कलपुर नगरा निवासी डॉक्टर आजाद खान उसके साथ दो वर्षों से दुष्कर्म कर रहा है। बाद में, डॉक्टर के शादी से इनकार करने पर उसने आत्महत्या का प्रयास किया। 


अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को कोतवाली नगर के गोलाघाट स्थित पुल से 20 वर्षीय छात्रा ने गोमती नदी में छलांग लगा दी थी और वहां मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी थी। उन्होंने कहा कि पुलिस ने गोताखोरों की मदद से छात्रा को नदी से बाहर निकाला और इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचाया जहां उसकी चिकित्सीय जांच हुई। अधिकारियों ने कहा कि छात्रा ने चिकित्सक पर दुष्‍कर्म का आरोप लगाया। नगर कोतवाली प्रभारी श्रीराम पाण्डेय ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपी चिकित्सक को गिरफ्तार कर लिया गया है और अदालत के आदेश पर उसे जेल भेजे जाने की कार्रवाई की जा रही है।

प्रमुख खबरें

गोवा में बड़ा हादसा, पर्यटकों से भरी नाव पलटी, एक की मौत, 20 लोगों को बचाया गया

AUS vs IND: बॉक्सिंग डे टेस्ट में रोमांचक मुकाबले की संभावना, क्या रोहित करेंगे ओपनिंग, जानें किसका पलड़ा भारी

Importance of Ramcharitmanas: जानिए रामचरितमानस को लाल कपड़े में रखने की परंपरा का क्या है कारण

Arjun Kapoor के मैं सिंगल हूं कमेंट पर Malaika Arora ने दिया रिएक्शन, जानें क्या कहा?