क्या आप कोरोना हॉटस्पॉट इलाके में रहते हैं? बरतें यह सावधानियां

By अंकित सिंह | Apr 09, 2020

भारत में कोरोना वायरस के मामले बहुत ही तेजी से बढ़ रहे है। अब तक छह हजार से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हैं। इसके अलावा लगभग डेढ़ सौ से ज्यादा लोगों की इससे मौत हो गई है। कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए लगातार सरकार द्वारा कई कदम उठाए जा रहे है। इसी कड़ी में सरकार ने अब कोरोना को रोकने के लिए हॉटस्पॉट इलाके की नाकाबंदी शुरू कर दी है। सबसे पहले बता देते हैं कि यह हॉटस्पॉट इलाके क्या है? कुल मिलाकर कोरोना हॉटस्पॉट उस इलाके को कहा जा रहा है जहां 6 से ज्यादा मरीज मिले हैं। कोरोना चुकी ड्रॉपलेट से फैलता है अतः हॉटस्पॉट इलाके को पूरी तरीके से सील कर लोगों की आवाजाही को रोकने की कोशिश है ताकि यह बीमारी ज्यादा ना फैल पाए। कुल मिलाकर हम यह कह सकते हैं कि जिन इलाकों में कोरोनावायरस के मरीज ज्यादा मिले हैं और वहां संक्रमण फैलने की संभावना भी ज्यादा है तो उसे हॉटस्पॉट इलाके के रूप में पहचाना जा रहा है। इस हॉटस्पॉट इलाके में आपका पूरा शहर हो सकता है, एक मोहल्ला हो सकता है, एक कॉलोनी हो सकता है या फिर एक क्षेत्र को शामिल किया जा सकता है। बीते दिनों उत्तर प्रदेश की सरकार ने 15 जिलों के कुछ जगहों को हॉटस्पॉट जोन में रखा है। इसके अलावा दिल्ली सरकार ने भी 20 से ज्यादा ऐसी जगहों की पहचान की है जहां कोरोना के मरीज मिले हैं। प्रभावित इलाकों में पुलिस का कड़ा पहरा देखने को मिल रहा है। अगर आपने सील का उलंघन किया को कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

इसे भी पढ़ें: कोरोना के चलते टला चुनाव और उद्धव की कुर्सी पर छाया संकट, CM पद बचाने के लिए निकाला ये तरीका


हॉटस्पॉट इलाके के चयन के दौरान यह भी देखा जाता है कि वहां के स्थानीय लॉक लॉक डाउन के नियम का पूरी तरीके से पालन कर रहे हैं या नहीं। अगर नहीं कर रहे हैं तो उसे सख्ती से लागू करने के लिए इलाके को हॉटस्पॉट जोन में तब्दील किया जाता है। क्या आप भी हॉटस्पॉट जोन में रहते हैं? अगर रहते हैं तो आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए?

 

इसे भी पढ़ें: बिहार में कोरोना वायरस संक्रमित मामलों की संख्या बढकर 51 हुई, हॉटस्‍पॉट बना सिवान


-क्या नहीं करना चाहिए

  •  आप घर से बाहर बिल्कुल भी ना निकले।
  •  हॉटस्पॉट जोन में मीडिया को भी कवर करने की इजाजत नहीं है।
  •  आपको किसी जरूरी चीज के लिए भी घर से बाहर नहीं निकलना है।


-हॉटस्पॉट जोन में क्या होगा

  •  डोर टू डोर मॉनिटरिंग की जाएगी।
  •  जरूरी सामानों को लोगों के घरों तक पहुंचाया जाएगा।
  •  स्वास्थ्य एवं आपात सुविधाओं की गाड़ियों को ही इजाजत दी जाएगी।
  •  पूरे क्षेत्र का सैनिटाइजेशन होगा।

 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली सरकार करेगी कोविड-19 के अधिक-से-अधिक टेस्ट, वेतन के अलावा सभी सरकारी खर्च बंद


-हॉटस्पॉट जोन में किन चीजों पर लग सकते हैं प्रतिबंध

  •  आपको आसपास के इलाकों में टहलने या जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
  •  हॉटस्पॉट जोन के ना आप बाहर आ सकते हैं ना आपको अंदर जाना होगा।
  •  ऐसे इलाके के प्रवेश और निकास पर पुलिस की बैरिकेडिंग होगी।
  •  हॉटस्पॉट जोन में कोई भी दुकान खोलने की इजाजत नहीं होगी।
  •  एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड को ही एंट्री मिल सकती है।
  •  मीडिया कवरेज की इजाजत बिल्कुल भी नहीं होगी।
  •  घर के जरूरी सामानों की आपूर्ति होम डिलीवरी के जरिए सरकार करवाएगी जिसमें फल, दूध, दवा, राशन आदि शामिल हैं।
  •  स्वास्थ्य कर्मी आपके घर जाकर कोरोना संक्रमण के लक्षण हैं तो उसकी जांच करेंगे।

प्रमुख खबरें

गोवा में बड़ा हादसा, पर्यटकों से भरी नाव पलटी, एक की मौत, 20 लोगों को बचाया गया

AUS vs IND: बॉक्सिंग डे टेस्ट में रोमांचक मुकाबले की संभावना, क्या रोहित करेंगे ओपनिंग, जानें किसका पलड़ा भारी

Importance of Ramcharitmanas: जानिए रामचरितमानस को लाल कपड़े में रखने की परंपरा का क्या है कारण

Arjun Kapoor के मैं सिंगल हूं कमेंट पर Malaika Arora ने दिया रिएक्शन, जानें क्या कहा?