By अनुराग गुप्ता | Apr 03, 2022
नयी दिल्ली। गोदरेज का नाम आप लोगों ने काफी सुना होगा और हो सकता है कि आप लोगों ने गोदरेज का सामान भी इस्तेमाल किया हो, लेकिन क्या आप गोदरेज के मालिक 'आदि गोदरेज' को जानते हैं ? भारतीय उद्योगपति 'आदि गोदरेज' गोदरेज परिवार के मुखिया हैं।
कौन हैं आदि गोदरेज ?
3 अप्रैल, 1942 को मुंबई में आदि गोदरेज का जन्म हुआ था। उनकी शुरुआती पढ़ाई-लिखाई मुंबई के सेंट ज़ेवियर हाई स्कूल से हुई और फिर इसी की शाखा से इन्होंने ग्रेजुएशन किया। इसके बाद 17 साल की उम्र में आदि गोदरेज एमबीए की पढ़ाई के लिए अमेरिका चले गए। लेकिन अमेरिका से लौटने के बाद उन्होंने अपने परिवार का बिजनेस संभाला।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, आदि गोदरेज के पास 3500 एकड़ से अधिक जमीन है और माना जाता है कि उनके अमीर होने की असल पूंजी उनकी यह जमीन ही है। अदम्य साहस और मेहनत के दम पर आदि गोदरेज ने अपने परिवार के बिजनेस को आसमान पर पहुंचाया है। आदि गोदरेज कई औद्योगिक निकायों और संघों के अध्यक्ष रह चुके हैं।
आदि गोदरेज ने जब बिजनेस संभाला था उस वक्त कंपनी अलमारी, साबुन इत्यादि बनाती थी लेकिन फिर कंपनी ने कई और प्रोडक्ट्स भी बनाने शुरू कर दिए। जिसकी बाजार में काफी सराहना हुई।
चेयरमैन पद से दिया था इस्तीफा
आदि गोदरेज ने पिछले साल 13 अगस्त को गोदरेज के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद उनके भाई नादिक गोदरेज को यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी। उस वक्त उन्होंने कहा था कि मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मुझे 4 दशक तक कंपनी की सेवा करने का अवसर मिला है।