Astrology Tips: क्या आप भी पुराने कपड़ों से घर में लगाते हैं पोछा, तो जरूर जाने लें ये वास्तु नियम

By अनन्या मिश्रा | Oct 07, 2024

घर की साफ-सफाई कई मायनों में बेहद महत्वपूर्ण होता है। घर साफ हो तो यह देखने में काफी अच्छा लगता है और घर में बीमारियां कम होती हैं। वहीं घर में साफ-सफाई होने से पॉजिटिविटी भी आती है। हालांकि घर को सिर्फ साफ रखना ही जरूरी नहीं होता है, बल्कि आप किस तरह से घर का साफ-सफाई करते हैं। यह भी बहुत अहम होता है। वैसे तो घर की सफाई करने के लिए हम पुराने और बेकार कपड़ों का इस्तेमाल करते हैं।


लेकिन क्या आप जानते हैं कि हर तरह के कपड़ों को होम क्लीनिंग के लिए इस्तेमाल करना अच्छा नहीं माना जाता है। वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में कई कपड़े ऐसे होते हैं, जिनसे घर की साफ-सफाई करने से घर में निगेटिविटी का संचार होता है। तो ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि पुराने कपड़ों से घर में पोछा क्यों नहीं लगाना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: Vastu Tips: उत्तर दिशा में इन तस्वीरों को लगाने से घर में आती है सुख-समृद्धि, दिन-रात दोगुनी तरक्की होती


पुराने कपड़े से पोछा लगाने से घर आता है दुर्भाग्य

अगर आप पुराने कपड़ों का इस्तेमाल पोछा लगाने के लिए करते हैं, तो इससे आपके घर में निगेटिविटी प्रवेश कर सकती है। वास्तु के मुताबिक ऐसा करने से आपके घर में दुर्भाग्य आता है। 


वास्तु शास्त्र के मुताबिक कभी भी पहने हुए कपड़ों से घर में पोछा नहीं लगाना चाहिए। क्योंकि पहने हुए कपड़ों में उस व्यक्ति की ऊर्जा बनी रहती है।


बता दें कि पुराने कपड़ों में जीवित ऊर्जा निगेटिव एनर्जी में बदल जाती है, जो व्यक्ति को नुकसान पहुंचा सकती है।


धार्मिक मान्यता के अनुसार, पहने हुए कपड़ों से पोछा लगाने से घर से सुख-शांति समाप्त हो जाता है और उसकी जगह कलह-क्लेश होने लगता है।


वास्तु शास्त्र के मुताबिक पहने हुए कपड़ों को दान कर देना चाहिए। हालांकि पहने हुए कपड़ों को दान करने से पहले इन्हें नमक के पानी में अच्छे से धो लेना चाहिए।

प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा