रोजाना करें ये 3 योगासन, कुछ ही दिनों हट जाएगा आँखों पर लगा चश्मा

By प्रिया मिश्रा | Sep 13, 2021

आजकल की आधुनिक जीवनशैली में हमारा ज़्यादा समय कंप्यूटर और मोबाइल फोन पर बीतता है। इस वजह से नजर का कमजोर होना, आंखों से पानी आना, सिर भारी होना और आंखों में जलन जैसी परेशानियाँ का होना आम बात है। आजकल बच्चों को भी कमजोर नज़र के कारण कम उम्र चश्मा लगाना पड़ता है। अनियमित जीवनशैली, गलत खानपान, आंखों की ठीक से देखभाल न करना, पोषक तत्वों की कमी या फिर आनुवांशिक कारणों के कारण आंखों की रोशनी कम हो जाती है। आँखों को स्वस्थ रखने के लिए नियमित रूप से योग करना बहुत फायदेमंद साबित होगा। आज के इस लेख में हम आपको आँखों की समस्या से निजात पाने के लिए कुछ योगासन बताने जा रहे हैं। इनके नियमित अभ्यास से आपकी आँखों की रोशनी तेज होगी-

इसे भी पढ़ें: खुद को फिट रखने के लिए यह खास एक्सरसाइज करती हैं सोहा अली खान, देखिए फिटनेस वीडियो

चक्रासन 

इस आसान को करने के लिए अपनी पीठ के बल लेट जाएं।

अपने पैरों को अपने घुटनों पर मोड़ें और सुनिश्चित करें कि आपके पैर फर्श पर मजबूती से टिके हुए हैं।

अपनी हथेलियों को ऊपर की ओर रखते हुए अपनी बाजुओं को कोहनियों पर मोड़ें। अपनी बाहों को कंधों पर घुमाएं और अपनी हथेलियों को अपने सिर के दोनों ओर फर्श पर रखें।

गहरी सांस लें और अपनी हथेलियों और पैरों पर दबाव डालते हुए अपने पूरे शरीर को एक आर्च बनाने के लिए ऊपर उठाएं।

पीछे देखें और अपनी गर्दन को आराम दें क्योंकि आप अपने सिर को धीरे से पीछे की ओर गिरने देते हैं।

आपके शरीर के वजन को आपके चार अंगों के बीच समान रूप से वितरित किया जाना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: रात को सोने से पहले करें ये योगासन, मिनटों में आएगी गहरी नींद

सर्वांगासन 

इस आसान को करने के लिए जमीन पर पीठ के बल लेट जाएं। 

अब अपने हाथों को सीधा पीठ के बगल में रखें, हथेलियां नीचे रहेंगी। 

अब सांस अंदर लेते हुए अपनी टांगों को सीधे हवा में ऊपर की तरफ उठाएं। 

इसके बाद धीमी गति से टांगों को सिर की तरफ मोड़ें। दोनों कोहनियों को जमीन पर टीकाकार हाथों से कमर को सहारा दें। 

अब अपनी टांगों को ऊपर की तरफ खींचकर उठाएं। 

कंधे, रीढ़ की हड्डी और हिप्स एक सीध में ले आएं। इस अवस्था में 30 से 60 सेकेंड तक रहें। 

इसके बाद सांस छोड़ते हुए धीरे-धीरे पुरानी अवस्था में वापस लौट आएं।

इसे भी पढ़ें: बढ़ते वजन को कंट्रोल करना है तो रोजाना करें ये 5 योगासन

हलासन

इस आसान को करने के लिए सबसे पहले पीठ के बल लेट जाएं और दोनों हाथों को शरीर के साथ सटाकर रखें। 

अब सांस लेते हुए धीरे-धीरे अपने पैरों को ऊपर की ओर उठाते हुए 90 डिग्री का कोण बनाएं। फिर सांस छोड़ते हुए पैरों को सिर की तरफ लाते हुए पैरों की उंगलियों को जमीन से स्पर्श कराने का प्रयास करें। 

कुछ सेकंड इसी मुद्रा में रहें और सामान्य रूप से सांस लेते रहें।

अब सांस लेते हुए धीरे-धीरे प्रारंभिक  अवस्था में लौट आएं। इस प्रकार एक चक्र पूरा हो जाएगा। 

इस आसान के 4-5 चक्र किए जा सकते हैं।

 

- प्रिया मिश्रा 

प्रमुख खबरें

Akhilesh Yadav के विधायक का विवादित बयान- भाजपा को बता दिया हिंदू आतंकवादी संगठन

सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य के दावा ने मचाया तहलका, बोले- शाहरुख खान के पीठ पीछे हकला कहते हैं को-स्टार्स

आंबेडकर पर शाह की टिप्पणी पर Mayawati ने दी प्रतिक्रिया, कांग्रेस के उतावलेपन को बताया स्वार्थ की राजनीति

Arvind Kejriwal ने दिल्ली की महिलाओं से किए लुभावने वादे, Bansuri Swaraj ने पंजाब का नाम लेकर दिखाया आईना