चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने आज सरकारी अधिकारियों और अपनी पार्टी के सहकर्मियों को चेताया कि वे प्रशासन और पुलिस के कामकाज में दखलंदाजी नहीं करें। उन्होंने सभी विभागों को कड़ा संदेश दिया कि वे किसी राजनीतिक दबाव के आगे नहीं झुकें। उन्होंने मुक्तसर के एक पत्रकार पर हुए कथित हमले को गंभीरता से लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे मामले की जांच गुण-दोष के आधार पर करें और किसी राजनीतिक मजबूरी को हावी नहीं होने दें।
अमरिंदर के मीडिया सलाहकार रवीन ठकराल ने कहा कि उन्होंने आज पीड़ित पत्रकार से बात कर मुख्यमंत्री के आश्वासन से उन्हें अवगत कराया कि कानून अपना काम करेगा और दोषी पाए जाने वालों को सजा दिलाई जाएगी। एक भाषाई अखबार के पत्रकार पर कल मुक्तसर जिले के गिद्दरबाहा में कुछ अज्ञात लोगों की ओर से हमला किया गया था। ठकराल ने बताया कि मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक को यह आदेश भी दिया कि वह पत्रकार और उनके परिवार को सुरक्षा मुहैया कराए। पीड़ित पत्रकार का स्थानीय सिविल अस्पताल में नि:शुल्क इलाज भी कराया जा रहा है। स्पष्ट शब्दों में दी गई चेतावनी में अमरिंदर ने कहा कि राजनीतिक आकाओं के इशारे पर काम करने वाले अधिकारियों को सख्त कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।