बीमारी को हौव्वा न बनाएं और उपचार एवं रोकथाम पर ध्यान दें: योगी आदित्यनाथ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 01, 2020

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के लोगों को सलाह दी है कि वे बीमारी को हौव्वा न बनाएं बल्कि इसके उपचार पर ध्यान दें। उन्होंने कहा, ‘‘1977-78 से लेकर 2016 तक हर वर्ष तीन से चार महीने में इन्सेफलाइटिस (दिमागी बुखार) से 500 से 1500 बच्चों की मौत होती थी। हमारी सरकार की तरफ से चलाए गए वृहद अभियान का नतीजा है कि हम इस बीमारी के प्रकोप को 56 से 60 फीसदी तक कम करने और मौत के आंकड़ों में 90 फीसदी तक कमी लाने में सफल रहे। इसी प्रकार डेंगू और कालाजार को भी नियंत्रित किया जा सकता है।’’

इसे भी पढ़ें: PM मोदी ने विकलांग को दिव्यांग नाम देकर उनका मान बढ़ायाः योगी आदित्यनाथ

योगी आदित्यनाथ ने रविवार को राजधानी के सरोजिनी नगर के औरंगाबाद स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से मुख्यमंत्री आरोग्य मेले की पांचवीं कड़ी का शुभारम्भ किया। इस मेले से संचारी रोग नियंत्रण, दस्तक एवं विशेष जेई टीकाकरण अभियान को जोड़ा गया है। मुख्यमंत्री ने इस दौरान मीडिया से कहा कि बीमारी को लेकर लोगों में भय पैदा करने की आवश्यकता नहीं है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रदेश में अब तक चार आरोग्य मेलों का आयोजन किया जा चुका है, जिसमें 17 लाख से ज्यादा लोगों को इलाज मिला है। उन्होंने कहा कि फ्लू से बचाव को लेकर लोगों को जागरुक करने और उपचार एवं रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग को सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि अगर कोई बीमारी फैल जाए तो इसे हौव्वा नहीं बनाएं बल्कि इसके लिए स्वास्थ्य विभाग बेहतर तरीके से कार्य योजना बनाए। 

इसे भी पढ़ें: सभी का भला और सभी के लिए न्याय सुनिश्चित करना सरकार का दायित्व हैः नरेंद्र मोदी

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि टीकाकरण अभियान की रविवार को शुरुआत हो रही है जिसमें एक से 15 वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और माध्यमिक विद्यालयों में दस्तक अभियान के कार्यकर्ता जाएंगे और टीकाकरण करेंगे।  उन्होंने कहा, ‘‘हमारा दूसरा प्रयास होना चाहिए कि स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरुकता पैदा की जाए जिससे घरों, मोहल्लों और गांवों में स्वच्छता बनी रहे। सड़कों पर कूड़ा ना फेंका जाए। छोटे-छोटे मच्छरों से होने वाली बीमारियों से लड़ने के लिए निरंतर फॉगिंग अभियान चलाया जाए। आज से शुरू हो रहा यह कार्यक्रम 31 मार्च तक चलेगा। इसका विशेष ध्यान रखना है कि इस दौरान कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न रह जाए।’’

 

प्रमुख खबरें

तलाक के खबरों के बीच गोविंदा ने कहा- मन तो करता है खुद को शीशे में देखकर थप्पड़ मारुं, बॉलीवुड ने मेरे खिलाफ साजिशें रची हैं

PM Modi Mauritius Visit: PM Modi पहुंचे मॉरीशस, हुआ ग्रांड वेलकम, प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने 24 कैबिनेट मंत्रियों के सामने लगाया गले

Dream Astrology: सपने में खुद को झाड़ू लगाते देखना शुभ या अशुभ, जानिए क्या कहता है स्वप्न शास्त्र

PM Modi Mauritius Visit: PM Modi पहुंचे मॉरीशस, हुआ ग्रांड वेलकम, प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने 24 कैबिनेट मंत्रियों के सामने लगाया गले