पराजित होने वाले अपना दिल छोटा नहीं करेंः ममता बनर्जी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 11, 2017

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के ‘‘विजेताओं’’ को आज बधाई दी और ‘‘पराजित होने वाले लोगों’’ को दिल छोटा ना करने के लिए कहा। उन्होंने किसी भी पार्टी या व्यक्ति का नाम नहीं लिया।

 

बनर्जी ने एक ट्वीट कर कहा, ‘‘विभिन्न राज्यों में विजेताओं को बधाई। मतदाताओं को उनकी पसंद का विकल्प चुनने के लिए बधाई। पराजित होने वाले लोग अपना दिल छोटा ना करें।’’ उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘लोकतंत्र में हमें एक-दूसरे का सम्मान करना चाहिये क्योंकि कुछ लोग जीतते हैं, कुछ लोग हारते हैं। लोगों पर भरोसा रखिये।’’ पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस नोटबंदी और कथित चिटफंड घोटाले के संबंध में सीबीआई द्वारा अपने दो सांसदों की गिरफ्तारी के मुद्दे पर मोदी सरकार पर निशाना साधती रही है।

 

प्रमुख खबरें

दिल्ली: तेज आवाज में संगीत बजाने को लेकर विवाद में व्यक्ति की मौत, दो गिरफ्तार

दिल्ली चिड़ियाघर में एक सींग वाले गैंडे धर्मेंद्र की अप्राकृतिक मौत

Gangster Lawrence Bishnoi Interview मामले में भगवंत मान सरकार ने लिए बड़ा एक्शन, अब DSP पर गिरी गाज

इजराइली हवाई हमलों में गाजा पट्टी में कम से कम 26 लोग मारे गए