Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया के दिन भूलकर भी घर में ना रखें ये चीजें, वरना हो जाएगा सत्यानाश, बनीं रहेगी पैसों की किल्लत

FacebookTwitterWhatsapp

By दिव्यांशी भदौरिया | Apr 12, 2025

Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया के दिन भूलकर भी घर में ना रखें ये चीजें, वरना हो जाएगा सत्यानाश, बनीं रहेगी पैसों की किल्लत

सनातन धर्म में अक्षय तृतीया को बेहद शुभ दिन माना जाता है। ज्योतिष के अनुसार, इस दिन सोना-चांदी जैसी कीमती वस्तुओं की खरीदारी करने से सौभाग्य और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। पंचांग के अनुसार, वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया मनाई जाती है। हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया विशेष महत्व माना जाता है।  ज्योतिष के अनुसार, अक्षय तृतीया पर अबूझ मुहूर्त होता है, इस दिन शुभ कार्य किए जाते हैं। अक्षय तृतीया पर सोना, संपत्ति, भवन और गाड़ी खरीदना शुभ होता है। माना जाता है कि इस दिन कोई भी खरीदी हुई चीजे "अक्षय" यानी कभी नष्ट नहीं होने वाली फल देती है। हालांकि, केवल धन की खरीदारी ही नहीं, वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ चीजें होती है, जो इस दिन से पहले घर से हटा दें, वरना दुर्भाग्य और आर्थिक तंगी का कारण बन जाता है।

 

बंद पड़ी घड़ियां


वैसे समय का ठहर जाना ही रुकावट का संकेत होता है, जो घड़ियां खराब हो चुकी हैं लेकिन भावनात्मक लगाव के कारण आप उन्हें संभालकर रखे हुए हैं। अब घर से बाहर करें। बंद पड़ी घड़ियां नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करती है और जीवन में प्रगति के लिए बाधा बन जाती है।


फटे-पुराने और गंदे कपड़े


अगर आपके घर में फटे-पुराने या गंदे कपड़े पड़े हैं, तो उन्हें अक्षय तृतीया से पहले ही फेंक दें। क्योंकि ये आर्थिक तंगी के कारण बन जाते हैं। इसके साथ ही भाग्य भी कमजोर हो जाता है। फटे कपड़ों को न तो पहनें और न ही घर पर संजोकर रखें।


सूखे पौधे और मुरझाए फूल


यदि आपके घर में सूखे पौधों या मुरझाए फूलों का होना दुर्भाग्य का प्रतीक माना जाता है। गुलदस्तों में सूख चुके फूलों को तुरंत हटा दें। मरे इंडोर प्लांट्स को भी उखाड़कर फेंक दें। इस दिन हरे-भरे पेड़ों को जीवंत बनाएं रखें।


टूटी-फूटी झाडू


झाडू को धन और लक्ष्मी से जुड़ा माना गया है। टूटी-फूटी झाड़ू को घर में न रखें। इससे जीवन में रुकावट पैदा होती है। इसके अलावा यह यह नकारात्मक ऊर्जा का भी स्रोत मानी जाती है। अक्षय तृतीया पर नई झाड़ू को खरीदना शुभ माना जाता है।


टूटी चप्पल और बेकार पड़ा सामान


अगर आपके घर में जूतों-चप्पल टूटी रखी हैं, तो आप इन्हें घर से बाहर फेंक दें। क्योंकि टूटी चप्पल दुर्भाग्य को आकर्षित करती है। ऐसी वस्तुएं घर में नकारात्मक और अव्यवस्था लाती है। इसके अतिरिक्त, घर में रखा टूटा-फूटा औऱ बेकार सामान को भी बाहर फेंक दें। प्लास्टिक, लोहे, स्टील के पुराने डिब्बे, अखबरों को ढेर, यह सब लक्ष्मीजी की कृपा को दूर कर देती हैं। इस दिन घर को साफ-सफाई वाला बना के रखें।

प्रमुख खबरें

Ayodhya Tour Package: गर्मियों की छुट्टियों में बच्चों को कराएं रामलला के दर्शन, मई से शुरू हो रहा IRCTC का टूर पैकेज

आज का कार्यक्रम कई लोगों की नींद खराब करने वाला है, शशि थरूर के बहाने PM Modi का INDIA Bloc पर तंज

Vanakkam Poorvottar: Retd Bangladeshi Major ने India को दी धमकी, Pakistan पर हमला हुआ तो हम भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र पर कब्जा करेंगे

कौन सा नारा बटेंगे तो काटेंगे की जगह लेगा? मनोज झा ने बीजेपी नेताओं पर कसा तंज