स्मॉग की वजह से बाहर न जाएं, घर पर ही करें वर्कआउट, इन Home Exercise Cycle

By दिव्यांशी भदौरिया | Nov 19, 2024

खुद को फिट रखने के लिए आप रोजाना एक्सरसाइज या वॉकिंग करने के लिए बाहर जाते हैं। लेकिन इस समय बाहर निकलना भी सेहत के लिए ठीक नहीं है। दिल्ली-एनसीआर समेत प्रदूषण से बुरा हाल हो रखा है। ऐसे में अगर आप भी जिम या फिर वॉकिंग-जॉगिंग करने के लिए बाहर जाते हैं तो न जाएं। इससे बेहतर है कि आप घर पर ही एक्सरसाइज करने के लिए वर्कआउट वाली साइकल मांगा सकते हैं। बता दें कि, Amazon Sale में फिटनेस साइकल 65% तक के डिस्काउंट पर मिल रही हैं। आप इन्हें ईएमआई पर भी ऑर्डर कर सकते हैं। कंपनी के तरफ से वॉरंटी भी दी जा रही है। इसके साथ ही फ्री इंस्टॉलेशन का भी ऑप्शन दिया जा रहा है।

Sparnod Fitness SAB-05_T Upright Air Bike Exercise Cycle for Home Gym


यह एयर बाइक भी डुअल एक्शन की खूबी के साथ आती है। इस साइकल में आपको ट्विस्टर भी मिल रहा है। इसके जरिए आप हाथों और पैरों की एक्सरसाइज भी कर सकते है। यदि आप चाहे तो साइकिलिंग भी कर सकते हैं। इस साइकल पर 1 साल की वॉरंटी भी मिलती है। 

 

यहां से खरीदें 


BIONFIT Moving Handle Exercise Cycle


 इस साइकल की बात करें, तो इसमें रेजिस्टेंस बैंड के साथ आती है। इसका मतलब है कि आप बॉडी का वर्कआउट भी साइकल चलाते हुए कर सकते हैं। बता दें कि, इसका हैंडल भी मूवेबल है। इसमें ऐब्स ट्विस्टर भी दिया गया है। इसके साथ ही  कंपनी ने 2 साल की वॉरंटी भी दे रही है। इसके साथ ही फ्री इंस्टॉलेशन भी कंपनी की तरफ से कराया जाएगा। 

 

यहां से खरीदें 


Lifelong Fit Pro Spin Fitness Bike


यह जिम साइकल 6 किलो का फ्लाईव्हील के साथ आती है, जो मोमेंटम मेंटन करते है और आप स्मूदली साइकल पता चलता है। इस साइकल में हार्ट सेंसर लगा हुआ है जो हार्टबीट के बारे में बताता है। रबर बेल्ट की वजह से साइकलिंग के दौरान शोर नहीं होता है। Amazon Sale में इस साइकल पर 62% का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।

 

यहां से खरीदें 

प्रमुख खबरें

बढ़ते प्रदूषण स्तर के बीच Delhi Metro में सफर करने वालों ने तोड़ा रिकॉर्ड, एक दिन में 78.67 लाख यात्रियों ने की यात्रा

मद्रास उच्च न्यायालय ने टीएम कृष्णा को एमएस सुब्बुलक्ष्मी पुरस्कार देने पर रोक लगाई

Delhi Air Quality Index को लेकर आई बड़ी खबर, इंटरनेशनल मॉनिटर ने बताया 1600, असल में था 494, जानें फर्क का कारण

मुनंबम वक्फ भूमि विवाद पर चर्चा, IUML नेताओं ने की केरल में ईसाई बिशप से मुलाकात