By दिव्यांशी भदौरिया | Jan 04, 2025
नए साल की पहली एकादशी को पौष पुत्रदा एकादशी के नाम से जाना जाता है। पंचांग के अनुसार, पौष पुत्रदा एकादशी पौष मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मनाई जाएगी। इस बार 10 जनवरी को पौष पुत्रदा एकादशी का व्रत को रखा जाएगा। एकादशी के दिन भगवान विष्णु की विधिवत रुप से पूजा की जाती है और व्रत भी रखा जाता है। पुत्रदा एकादशी का व्रत रखने से जातक की सभी मनोकामनाएं को पूर्ण करता है। आइए आपको पुत्रदा एकादशी का शुभ मुहूर्त, पूजा-विधि और व्रत पारण समय बताते हैं।
पौष पुत्रदा एकादशी पर क्या खाएं
जो लोग पौष पुत्रदा एकादशी व्रत रखने जा रहे हैं, वे दूध, दही, फल, शरबत, साबुदाना, बादाम, नारियल, शकरकंद, आलू, मिर्च सेंधा नमक, राजगीर का आटा आदि चीजों का सेवन कर सकते हैं। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि भगवान विष्णु की पूजा करने के बाद ही कुछ खाएं।
पौष पुत्रदा एकादशी पर क्या न खाएं
व्रत रखने वाले व्यक्ति को एकादशी के दिन अन्न खाने से बचना चाहिए। इसके अलावा इस तिथि पर तामसिक भोजन जैसे कि मांस-मदिरा प्याज, लहसुन, मसाले, तेल आदि से भी दूर रहें। इस व्रत के दौरान चावल और नमक का सेवन करने से बचना जरुरी है।