शराब नहीं पिएं और सोडा के साथ शराब तो कतई नहीं पिएं

By शुभम विश्वकर्मा | Mar 13, 2018

रोजमर्रा की जिंदगी में तनाव की समस्या से हर दूसरा इंसान ग्रसित है। ऐसे में अधिकत्तर लोग शराब और सिगरेट का प्रयोग कर खुद को इस तनाव से दूर रखने का प्रयास करते हैं। आपको बता दें कि, जब कोई भी इंसान शराब पीता है तो वह अक्सर ही इसके साथ स्नैक्स का भी प्रयोग करता है। क्यूँकि, शराब उन्हें ज्यादा कड़वी न लगे और वह उसे पीने के बाद उल्टी न करें। ऐसे में हम आपको बता दें कि किन बातों का आपको खासा ध्यान रखना चाहिए।

दरअसल, मदिरापान करते वक्त इंसान स्नैक्स के तौर पर चिप्स, काजू, पीनट्स और सोडा का अक्सर ही इस्तेमाल करते हैं। यदि आप भी ऐसा करते हैं तो ध्यान दीजिएगा कि इनमें से कई सारी चीजें आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक साबित हो सकती हैं।

 

सेहत को ध्यान में रखते हुए आपको शराब के साथ ध्यान देना है कि कोई भी एनर्जी ड्रिंक और सोडा का इस्तेमाल नहीं करना है। दरअसल, शराब जिसे हम अंग्रेजी भाषा में एल्कोहल बोलते हैं वह डिहाइड्रेशन का कारण होता है और ये ड्रिंक्स इसको बढ़ा देते हैं। ऐसे में आप इनकी जगह पर पानी और बर्फ का इस्तेमाल कर सकते हैं। या फिर ज्यादा ही जरूरत हो तो आप फल के रस के साथ भी पी सकते हैं।

 

हमने कई दफा देखा है कि लोग शराब पीते वक्त काजू और मूंगफली का भी खासा इस्तेमाल करते हैं। लेकिन, यह भी आपकी सेहत के लिए हानिकारक है। क्योंकि इनमें कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बहुत ज्यादा होती है। ऐसे में जब आप इनका उपयोग शराब के साथ करते हैं तो आपकी भूख मर जाती है और शराब पीने के बाद आप खाना नहीं खा पाते हैं। 

 

वहीं, आपको यह भी ध्यान देना पड़ेगा कि शराब के साथ मसालेदार चीजों का इस्तेमाल कतई न करें। अगर आपको शराब पीना है तो पानी और बर्फ का उपयोग करें और खाने में सलाद का प्रयोग कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त शराब पीने के बाद आप हल्का खाना खाएं ताकि आपको एसिडिटी की समस्या न हो और उल्टी न आए।

 

-शुभम विश्वकर्मा

प्रमुख खबरें

Sable ने अतीत की गलतियों को सुधार कर ओलंपिक में अच्छा करने का वादा किया

Nagpur में नकली दवाइयों के गिरोह का भंडाफोड़ मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार

भारत की खिताबी जीत की प्रशंसा करते हुए Jay Shah ने कहा, इस टीम ने आलोचकों को चुप किया

दक्षिणी यूक्रेन के एक शहर में मिसाइल हमले में सात लोगों की मौत, कई घायल