वेजाइना भी शरीर के अन्य हिस्सों की तरह एक महत्वपूर्ण अंग है। जैसे हम शरीर के सभी अंगों की साफ-सफाई और देखभाल करते हैं, वैसे ही वेजाइना को साफ रखना भी जरुरी है। लेकिन फिर भी लोग इसके बारे में बात करने से हिचकिचाते हैं। इसके कारण वेजाइना को लेकर कई मिथक फैले हुए हैं। ऐसी ही कुछ मिथकों के बारे में मशहूर गायनेकोलॉजिस्ट और न्यूयॉर्क टाइम्स की कॉलमनिस्ट डॉक्टर जेन गंथर ने अपनी किताब 'The Vagina Bible: The Vulva and the Vagina--separating the Myth from the Medicine' में, जिक्र किया है। आज के इस लेख हम आपको जेन की किताब के आधार पर ही वेजाइना से जुड़े कुछ मिथकों के बारे में बताने जा रहे हैं -
ज़्यादा सेक्स करने से वेजाइना का आकार बदल जाता है
अगर आपके मन में भी यह धारणा है कि ज़्यादा सेक्स करने से वेजाइना फैल जाती है, तो आप गलत हैं। जेन के मुताबिक, यह एक मिथक है और इसका सच्चाई से कोई लेना देना नहीं है। सेक्स के दौरान वेजाइना फैल जाती है लेकिन यह वापस अपने दोबारा अपनी पोजीशन में सिकुड़ भी जाती है। ऐसा सोचना बिल्कुल गलत है कि ज़्यादा सेक्स करने से वेजाइना बहुत फैल जाती है।
वेजाइना की सफाई के लिए वेजाइनल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल
महिलाओं के मन में यह सबसे आम धारणा होती है कि वेजाइना को साफ़ करने के लिए वैजाइनल प्रोडक्ट्स की जरूरत होती है। लेकिन यह एक मिथक है। जेन अपनी किताब में लिखती हैं कि वेजाइना सेल्फ क्लीनिंग होती है यानी इसे साफ़ करने के लिए अलग से किसी प्रोडक्ट की जरूरत नहीं होती है। इसके साथ ही वेजाइना को कभी भी परफ्यूम्ड प्रोडक्ट्स से साफ़ नहीं करना चाहिए। ऐसे प्रोडक्ट्स वैजाइनल हेल्थ के लिए सही नहीं होते हैं।
वेजिना की बदबू को दूर करने के लिए खास फूड्स खाएं
वेजाइना की अपनी खास स्मेल होती है, जो कि वैजाइनल बैक्टीरिया के कारण होती है। अक्सर महिलाओं को लगता है कि कुछ खास तरह के फूड्स खाने से उनकी वेजिना की स्मेल अच्छी आएगी। जबकि, स्टडीज से पता चलता है कि ऐसा बिल्कुल नहीं है। हम जो भी खाते-पीते हैं, उससे वेजाइना में बैक्टीरिया को बनाने, बढ़ाने या मारने में बिल्कुल भी मदद नहीं मिलती है।
प्रेगनेंसी में सेक्स से जल्दी होता है लेबर
कई महिलाओं के मन में यह धारणा होती है कि अगर वे प्रेगनेंसी के दौरान सेक्स करेंगी तो इससे लेबर पेन जल्दी शुरू हो जाएगा। लेकिन ऐसा सोचना बिल्कुल गलत है। जेन गंथर ने अपनी किताब में लिखा है कि ये केवल एक मिथक है और सेक्स का जल्दी लेबर पेन से कोई लेना-देना नहीं है।
नेचुरल पैड्स और टैम्पोन ज़्यादा अच्छे होते हैं
आजकल नेचुरल पैड्स और टैम्पोन काफी पॉपुलर हो रहे हैं क्योंकि महिलाओं को लगता है कि ये नॉर्मल पैड से ज़्यादा बेहतर होते हैं। हालाँकि, अभी तक इस बात का कोई ठोस सबूत नहीं है। हालांकि, जेन के मुताबिक, नेचुरल टैम्पोन और ऑर्गेनिक पैड्स से प्रकृति को नुकसान नहीं होता है और वो आसानी से डिस्पोज भी हो जाते हैं।
- प्रिया मिश्रा