सर्दियों में रूखी त्वचा से परेशान हैं? घर पर मैनीक्योर करने से होगा फायदा

By प्रज्ञा पाण्डेय | Dec 03, 2019

सर्दियां शुरू हो गयी हैं ऐसे में हाथों की देखभाल जरूरी हैं। ठंडे पानी और हवा से हाथ की स्किन रूखी हो जाती है। इस तरह हाथों को मैनीक्योर करना जरूरी हो जाता है। तो आइए हम आपको घर में मैनीक्योर करने का तरीका बताते हैं जिससे न केवल आपका समय बचेगा बल्कि किफायती भी होगा। 

 

मैनीक्योर है जरूरी 

खूबसूरत हाथ सभी को पसंद आते हैं इसलिए हाथों के लिए मैनीक्योर जरूरी है। लेकिन मैनीक्योर के लिए अक्सर ही पार्लर जाना न केवल पैसे और समय खराब है बल्कि हाइजेनिक भी नहीं है। इसलिए आप घर में कम समय और बचत में मैनीक्योर कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: लिपस्टिक लगाते समय इन गलतियों के कारण दिखने लगेंगी आप बूढ़ी

घर पर मैनीक्योर के लिए जरूरी सामान

घर पर मैनीक्योर करने के लिए आपको अलग से सामान लेने की जरूरत नहीं है बल्कि घर में मौजूद सामान से मैनीक्‍योर कर सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको हल्‍के गुनगुने सोपी पानी की जरूरत होती है। उसके बाद मैनीक्‍योर के लिए एक्सफॉलाईटिंग क्रीम, नेल ब्रश, नेल फाइलर, नेलकटर, ऑलिव ऑयल या माइश्‍चराइजर और क्यूटिल्स निकालने वाले ट्रिमर की जरूरत होती है। इसके अलावा नेल पॉलिश रिमूवर, बेस कोट, टाप कोट, कॉटन और नेल बफर की जरूरत भी होती है। 

 

ऐसे करें घर पर मैनीक्योर

सबसे पहले एक टेबल पर एक मोटा कागज बिछा कर नेल पालिश रिमूवर, नेल पालिश और दूसरे जरूरत के सामान इकट्ठा कर रख लें। उसके बाद नखूनों पर पहले से लगी नेल पॉलिश को हटा दें। इसके लिए कम एसीटोन वाला रिमूवर इस्तेमाल करना बेहतर होगा। ऐसे रिमूवर से आपके हाथों की चमक बनी रहेगी। इसके बाद नाखूनों को मनचाहा शेप देने के लिए नेल कटर इस्तेमाल करें। लेकिन ध्यान रखें कि नाखून को बहुत छोटा कभी न करें। उसके नेल फाइलर से नाखून को गोल आकार दें। नेल फाइलर यूज करते समय ध्यान रखें इसे बहुत तेज न चलाएं इससे शेप खराब हो सकते हैं। साथ ही नाखून की सतह खुरदुरी न हो उसके लिए नेल बफर का इस्तेमाल करें। बाजार में बफर स्टिक और बफर पेड दोनों मिलते हैं। आप अपनी सुविधा से कोई चुन सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: नाखूनों पर नेलपेंट टिकेगी ज्यादा देर तक, बस अपनाएं यह छोटे−छोटे टिप्स

लेकिन बफर को अधिक इस्तेमाल न करें इसे नाखून कमजोर हो जाते हैं। उसके बाद एक बड़े बर्तन में गर्म पानी लें। उसमें चार-पांच बूंद शैम्पू या फैस वॉश लें, 20 बूंद हाइड्रोजन पराक्साइड मिला लें और इसमें आधा चम्मच मीठा सोडा मिला लें। इस बर्तन में हाथ को पांच मिनट भिगों दें। इसके बाद डेडे स्किन को साफ करना आसान हो जाएगा। हाथ को पोंछ कर सुखाएं और नाखून पर क्यूटिकल क्रीम लगाएं। उसके बाद स्टैपुला से क्यूटिकल को धीरे-धीरे पीछे खिसकाएं। अब हाथों पर अच्छी क्रीम या माश्चराइजर से मालिश करें। ध्यान रखें नाखूनों पर अधिक क्रीम न लगाएं और उन्हें कॉटन से साफ करने के बाद नेल पेंट लगाएं। 

 

नेल पॉलिश लगाते समय ध्यान रखें पहले एक पतला कोट लगाएं। साथ ही नाखून पर पहले बीच में खड़ी लाइन बनाते हुए लगाएं। उसके बाद पूरे नाखून पर धीरे-धीरे नेल पेंट लगा सकती हैं। नेल पॉलिश लगाने के बाद 10-15 मिनट बाद एक कोट और लगाएं, इससे नेल पेंट अच्छी दिखती है और उसकी चमक बढ़ती है। नेल पेंट लगाने के बाद आप चाहे तो डिजाइन भी बना सकती हैं। अंत में टॉप कोट लगाएं, इससे नाखून मजबूत होते हैं और नेल पॉलिश की चमक बनी रहती है।

 

प्रज्ञा पाण्डेय

 

प्रमुख खबरें

NCL ने मध्य प्रदेश में कोयला खनन के लिए बस्ती को स्थानांतरित करने की योजना बनाई

चीन की अपारदर्शी व्यापार प्रथाओं के कारण भारत को RCEP से बहुत कम लाभ: जीटीआरआई

Kailash Gahlot Quits AAP । आम आदमी पार्टी की दिशा और दशा पर कैलाश गहलोत ने उठाए सवाल

Margashirsha Amavasya 2024: कब है मार्गशीर्ष अमावस्या? इस दिन शिवलिंग पर जरुर अर्पित करें ये चीजें, घर में बनीं रहती है सुख-शांति