AC Cleaning: घर बैठे खुद करें AC की सर्विसिंग, नहीं खर्च करने पड़ेंगे 500-1000 रुपए, इन टिप्स को करें फॉलो

By अनन्या मिश्रा | Mar 23, 2023

गर्मी में एसी का इस्तेमाल होने लगता है। हालांकि अभी एसी चलाने वाली गर्मी शुरू नहीं हुई है। लेकिन पसीने से तरबतर करने वाली गर्मी अब ज्यादा दूर नहीं हैं। इसलिए घर और खुद को ठंडा रखने के लिए अभी से इंतजाम करना बेहतर होगा। ऐसे में नए कूलर और एसी को खरीदने के अलावा पुराने एसी और कूलर की सफाई पर जरूर ध्यान देना चाहिए। आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको एयर कंडीशनर को साफ करने के कुछ घरेलू और असान उपाय बताने जा रहे हैं। वैसे तो आजकल घर के आसपास कई AC मेंटेनेंस सर्विसेज मौजूद होते हैं। लेकिन आप खुद इनकी सफाई कर पैसों की बचत कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि आप कैसे घर पर आसान तरीके से एसी की सफाई कर सकते हैं।


एसी साफ न करने पर क्या होगा

एसी को साफ करना आवश्यक होता है। एसी को साफ न करने पर इसमें धूल-डस्ट जमा होने लगते हैं। जिसके कारण एयर फ्लो को ब्लॉक होने लगता हैं। इसके अलावा फिल्टर पर जमा कचरे से कोइल पर बर्फ जमने की संभावना होती है। इसके अलावा एसी की सफाई न करने पर आपको सांस संबंधी बीमारी होने का खतरा भी बढ़ जाता है।

इसे भी पढ़ें: Kitchen Tips: शेफ पंकज भदौरिया ने बताया प्रेशर कुकर साफ करने के आसान टिप्स, ऐसे होगा जल्दी साफ


कब-कब करनी चाहिए सफाई

एसी की परफॉर्मेंस को बनाए रखने के लिए इसकी जरूरी होती है। ऐसे में आपका एसी किसी भी ब्रांड का हो, हर महीने में 2 से 3 बार एसी की सफाई जरूर करनी चाहिए। वहीं गर्मी के मौसम में आप हर महीने सफाई कर एसी को एकदम नए जैसी कूलिंग पा सकते हैं।


सफाई न मिलने पर AC देती है ऐसे संकेत

फिल्टर में धूल और गंदगी का जमाव

एसी से ठंडी की जगह गर्म हवा आना

बाहरी वेंट पर फफूंदी लगना

एसी से अजीब सी आवाज आना

एसी से बदबू आना


ऐसे करें AC की सफाई

सबसे पहले AC का स्विच ऑफ कर इसके पैनल को खोल लें।

फिर एक-एक कर AC के फिल्टर को निकालें।

अब सावधानी से AC में लगे इवेपरेटर कोइल की गंदगी को टूथब्रश की मदद से साफ करें।

अब इसके बाद AC पर जमे डस्ट को एक साफ कपड़े से साफ करें।

फिल्टर को साफ करने के लिए आप इसे पानी से धो लें। इससे फिल्टर आसानी से और अच्छे से साफ हो जाता है।

फिल्टर को पानी से धोने के बाद आप इसे अच्छे से सुखा लें। इसके बाद फिर इसे वापस अपनी जगह पर लगा दें।

इसके बाद AC पैनल को बंद कर पावर सप्लाई को ऑन कर दें।


आउटडोर यूनिट को ऐसे करें साफ

आउटडोर यूनिट को साफ करने के लिए सबसे पहले उसका ग्रिल हटाकर फैन को रिमूव करें। इस दौरान AC का स्विच जरूर ऑफ कर दें। फैन को आप सॉफ्ट कॉटन कपड़े की मदद से अच्छे से साफ करने के बाद पानी के प्रेशर से खाली एयर कंडीशनर यूनिट को साफ करें। यूनिट के अच्छे से सूखने के बाद ही इसे दोबार इस्तेमाल में लाएं।

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी