मेट्रो की पिंक लाइन पर शकूरपुर और मायापुरी के बीच ट्रायल रन शुरू

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 22, 2017

दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन पर शकूरपुर से मायापुरी के बीच आज से ट्रायल रन शुरू हो गया। दिल्ली मेट्रो के तीसरे चरण में 59 किमी लंबी पिंक लाइन पर मजलिस पार्क से शिव विहार रूट पर शकूरपुर और मायापुरी के बीच 6.5 कि.मी. लंबी एलेवेटिड रेल लाइन पर ट्रायल रन की शुरूआत डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक मंगू सिंह ने की।

 

सिंह ने बताया कि इस रूट पर ट्रायल रन पूरा होने के बाद यह मेट्रो नेटवर्क का सबसे लंबा कोरिडोर बन जाएगा। इसकी दूसरी अहम खासियत इस कोरीडोर पर चालक रहित मेट्रो रेल चलायी जायेगी। सिंह ने बताया कि ऑटोमेशन संबंधी उच्च मानकों के साथ ट्रायल रन के दौरान मेट्रो रेल को सघन परीक्षण से गुजारा जायेगा। ट्रायल रन के दौरान शुरू में ट्रेन ऑपरेटर ट्रेन को चलाएंगे, इसके बाद धीरे-धीरे चालक रहित ट्रेन का ट्रायल रन होगा।

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी